MP के 4 लोगों की उत्तराखंड में दर्दनाक मौत: भूस्खलन से गाड़ियों पर गिरे पत्थर, कार के उड़े परखच्चे
Four people of MP died due to landslide in Gangotri: देश भर में भारी बारिश के बीच बुरी खबर आई है. उत्तराखंड के गंगोत्री में भूस्खलन के दौरान बड़े-बड़े पत्थर गाड़ियों पर गिर गए. इन पत्थरों के नीचे दबने से मध्य प्रदेश के चार निवासियों की मौत हो गई है. जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. सभी गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे.
सड़क पर बिछ गई 2 लाशें: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 लोगों की मौत
दरअसल पहाड़ से गिरे मलबे ने तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल मृतकों और घायलों की सूची या जानकारी सामने नहीं आई है. पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे एक टेंपो ट्रैवलर और दो अन्य छोटी गाड़ियां दब गईं.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग पहाड़ से मलबा गिरने के कारण घायल हुए थे. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने के कारण वाहन से यात्री का शव निकालने में भी दिक्कत आ रही है.
MP में मौत का कुआं: मेंढ़कों को पकड़ने कुएं में उतरे 3 लोग, एक-एक कर तीनों की मौत
इधर, सूचना मिलने तक आपदा प्रबंधन टीम ने तीन शवों को बाहर निकाल लिया था. वहीं, एक शव को निकालने की कोशिश की जा रही है. इस दर्दनाक घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS