जबलपुर। बरेला इलाके में 7 नवंबर को लापता युवक और युवती का शव कुएं से मिलने से सनसनी फैल गई. लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 3 नवंबर को बरेला थाने में दर्ज कराई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने आत्महत्या की है या हत्या की है, यह पीएम के बाद ही पता चलेगा.
बरेला पुलिस के अनुसार शाम करीब पांच बजे परतला गांव से सूचना मिली कि एक युवक का शव खेत में बने कुएं में उतर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव निकाले. शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है.
युवती की पहचान इसी गांव निवासी पूजा पटेल (20) की पुत्री हरदू पटेल के रूप में हुई है. वह 3 नवंबर से लापता थी. युवक की पहचान नीलेश उर्फ नीलू साहू (22) पिता दिवंगत भवानी साहू निवासी वार्ड नंबर 6 भीमराणा मोहल्ला, बरेला 10 किमी दूर के रूप में हुई है.
दोनों 3 नवंबर से लापता थे
डीएसपी अपूर्वा किलदार ने बताया कि परतला गांव निवासी हरदू पटेल ने 3 नवंबर को लापता बेटी पूजा पटेल को दर्ज कराया था. वह उसी दिन गायब हो गई थी. हालांकि, लापता परिजनों ने नीलेश के लापता होने का मामला दर्ज नहीं कराया था.
पूजा ने आठवीं तक पढ़ाई की थी. वह घर का काम करती थी. वह 3 नवंबर को शाम 7 बजे घर से निकली थी. देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने आधी रात को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
हत्या और आत्महत्या का मामला
दोनों के शरीर पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं है. उसकी हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया. या दोनों ने आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर पुलिस भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. ग्रामीणों समेत दोनों के परिवारों के बयान लिए गए हैं. पुलिस ने शवों को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वह सोमवार को पीएम होगा. उसके बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई?
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001