छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: लापता युवक की गांव के तालाब में तैरती मिली लाश, घर से दो दिन पहले काम से निकला था

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में लापता युवक का शव गांव के तालाब से मिला है। ग्रामीण दो दिन पहले काम के सिलसिले में घर से निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। मंगलवार को तालाब में शव तैरता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी। बताया जा रहा है कि युवक बोल और सुन नहीं सकता था। मामला रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, गोढ़ी गांव निवासी रमेश यादव (42) शनिवार सुबह घर से निकला था, लेकिन शाम को भी नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि वह कोरबा चला गया होगा, पर जब रात तक भी नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और गांव में नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी। इस बीच मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरता देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। 

परिजनों ने बताया कि रमेश की पत्नी और दो बच्चे हैं। वह बोल और सुन नहीं सकता था, लेकिन घर के काम और खेती-बाड़ी में भाइयों का साथ देता था। रमेश के छोटे भाई जयप्रकाश ने बताया कि उसके बड़े भाई की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया तो वह शव देखने के लिए तालाब किनारे पहुंचा था। वहां पर उसने भाई के शव की शिनाख्त की। 

Source link

Show More
Back to top button