छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फिर खुलेंगे दाल-भात सेंटर: मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिए मिलेगी आर्थिक मदद, जानिए CM साय ने और क्या घोषणाएं की ?

Dal Bhaat Centre Of Chhattisgarh Shramik Samman Program CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में दाल-भात केंद्र शुरू किए जाएंगे। प्रदेश में पहले यह चल रहा था, लेकिन बंद था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने रायपुर में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में इसकी घोषणा की है।

BJP नेता को जिंदा जलाकर मार डाला: कांग्रेसी की हत्या के शक में बवाल, पूरा गांव खाली, घरों में लटके ताले, पढ़िए कवर्धा हत्याकांड की सीक्रेट स्टोरी ?

Dal Bhaat Centre Of Chhattisgarh Shramik Samman Program CM Vishnudev Sai: प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों को छात्रावासों में निशुल्क अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना शुरू करने की भी घोषणा की गई है। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

Dal Bhaat Centre Of Chhattisgarh Shramik Samman Program CM Vishnudev Sai: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, आज सरकार ने 57 हजार से अधिक पंजीकृत परिवारों को विभिन्न योजनाओं की 49.43 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर की है। सीएम ने श्रम विभाग द्वारा तैयार कॉफी टेबल बुक ‘क्रैडल्स ऑफ होप’ का विमोचन किया।

मोदी के पहले कार्यकाल में श्रम राज्य मंत्री थे साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में उन्होंने ढाई से तीन साल तक केंद्र में श्रम राज्य मंत्री के तौर पर काम किया। उस समय श्रमिकों को बहुत कम पेंशन राशि मिलती थी। प्रधानमंत्री की पहल पर इस राशि को बढ़ाकर एक हजार रुपए किया गया।

Dal Bhaat Centre Of Chhattisgarh Shramik Samman Program CM Vishnudev Sai: साथ ही भविष्य निधि बनाकर श्रमिकों को यूनिवर्सल नंबर आवंटित किए गए। इस यूनिवर्सल नंबर के माध्यम से श्रमिक देश में किसी भी स्थान पर जाने पर इस स्थायी नंबर के माध्यम से विभिन्न लाभ प्राप्त करते हैं। इसी प्रकार श्रमिक पीएफ की राशि का दावा नहीं करते थे। उन्हें 27 हजार करोड़ रुपए की दावा राशि का भुगतान किया गया।

कवर्धा हत्याकांड की सीक्रेट कहानी: 500-600 लोगों का अटैक, उपसरंपच को जिंदा जलाया, 170 पर FIR और 69 अरेस्ट, जानिए कैसे खून का प्यासा बना गांव ?

श्रमिकों और उनके परिवारों को मिल रहा लाभ

Dal Bhaat Centre Of Chhattisgarh Shramik Samman Program CM Vishnudev Sai: श्रम मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के श्रमिकों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। अभी राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को 235 करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई है। जिसका सीधा लाभ श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को मिल रहा है।

Dal Bhaat Centre Of Chhattisgarh Shramik Samman Program CM Vishnudev Sai: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि श्रमेव जयते एप, शिकायत निवारण पोर्टल और टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अब श्रमवीर कभी भी घर बैठे अपनी शंकाओं और समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

Dal Bhaat Centre Of Chhattisgarh Shramik Samman Program CM Vishnudev Sai: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि श्रमवीर हमारे प्रदेश की रीढ़ हैं। उनके कारण ही हमारा प्रदेश प्रगतिशील है। हमारी सरकार हमेशा श्रमवीरों के सच्चे सम्मान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें श्रमवीरों के बच्चों के भविष्य और शिक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button