नशे में धुत युवक-युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा : महिला SI से भी उलझी, बोली-मैं क्या कर सकती हूं, बता नहीं सकती, भले ही जेल में डाल दो
MP CG Times / Tue, Dec 23, 2025
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के शहर के पॉश इलाके दो बत्ती चौपाटी पर सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे की हालत में एक युवक और युवती ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने न केवल दुकानदारों के साथ मारपीट की, बल्कि बीच-बचाव करने आई पुलिस टीम और महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ भी बदतमीजी की। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की शुरुआत एक पानी-पुरी के ठेले से हुई। फरियादी रीना गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी गौरव शर्मा और दिव्या चौहान, रमेश गुर्जर की पानी-पुरी की दुकान पर गाली-गलौज कर रहे थे। जब रीना और उनके पति मयंक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो युवती ने रीना का गला पकड़ लिया और युवक ने मयंक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस से भी भिड़ गई युवती
सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जब महिला सब-इंस्पेक्टर ने नशे में धुत युवती को काबू करने की कोशिश की, तो वह उन पर ही चिल्लाने लगी। युवती ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा, "मेरा हाथ क्यों पकड़ा? मैं क्या कर सकती हूं, बता नहीं सकती, भले ही जेल में डाल दो।"

थाने में दी धमकी
पुलिस जब दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, तो वहां भी उनका हंगामा जारी रहा। युवती पुलिस के सामने ही शिकायतकर्ताओं को बाहर देख लेने की धमकियां देती रही।
पुलिस की कार्रवाई
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के अनुसार, आरोपियों की पहचान गौरव शर्मा (निवासी राजीव नगर) और दिव्या चौहान (निवासी टैंकर रोड) के रूप में हुई है। स्टेशन रोड पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन