Logo
Breaking News Exclusive
60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत मंदिर में जूते उतारे, भगवान की परिक्रमा की, फिर चांदी के मुकुट चुराकर फरार दिव्य दरबार में लोग ठीक हो रहे तो मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों ? रायगढ़ में JPL कोयला खदान के विरोध में हिंसा, पुलिस पर पथराव, पीरियड चल रहा कहने पर छोड़ा, महिला का प्राइवेट पार्ट चेक करने वाला आरक्षक बर्खास्त कातिल ने कनपटी पर किया जोरदार वार, खून से सनी मिली लाश, पढ़िए चोरी, कत्ल और अरेस्टिंग की इनसाइड स्टोरी 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत मंदिर में जूते उतारे, भगवान की परिक्रमा की, फिर चांदी के मुकुट चुराकर फरार दिव्य दरबार में लोग ठीक हो रहे तो मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों ? रायगढ़ में JPL कोयला खदान के विरोध में हिंसा, पुलिस पर पथराव, पीरियड चल रहा कहने पर छोड़ा, महिला का प्राइवेट पार्ट चेक करने वाला आरक्षक बर्खास्त कातिल ने कनपटी पर किया जोरदार वार, खून से सनी मिली लाश, पढ़िए चोरी, कत्ल और अरेस्टिंग की इनसाइड स्टोरी

मां और दो मासूम बेटों के शव फांसी पर लटके मिले : MP में दिल दहला देने वाली घटना, पिता खेत से लौटा तो वारदात का पता चला

मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके दो मासूम बेटों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। घटना रहली थाना क्षेत्र के मैनाई गांव की है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, रचना लोधी (32) और उसके दो बेटे ऋषभ (5) व राम (2) गुरुवार रात अपने कमरे में अलग-अलग फंदों पर लटके मिले। रचना के पति राजेश लोधी और उनके बड़े भाई ब्रजेश लोधी खेत में सिंचाई करने गए हुए थे। रात करीब पौने 10 बजे जब दोनों घर लौटे, तभी राजेश के कमरे से चीखने की आवाज आई।

रस्सियां काटकर तीनों को नीचे उतारा

ब्रजेश लोधी ने बताया कि वे दौड़कर कमरे में पहुंचे, जहां बहू और दोनों बच्चों को फांसी पर लटका देखा। दोनों भाइयों ने तुरंत रस्सियां काटकर तीनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, वहीं कमरे का दरवाजा भी खुला मिला है। ऐसे में यह मामला आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत, इस पर अभी संशय बना हुआ है।

शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया

सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शुक्रवार को शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया।

रहली थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन