अनूपपुर में दिल दहला देने वाली वारदात : धान चोरी के विवाद में पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से काट डाला, वारदात से फैली सनसनी
MP CG Times / Thu, Dec 25, 2025
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत मौहरी देवान टोला में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान राजबहोर सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पिता अमेरा सिंह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राजबहोर सिंह पर रोजाना धान चोरी करने का आरोप था। पिता अमेरा सिंह ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया था, लेकिन बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

धान चोरी को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद
गुरुवार सुबह भी धान चोरी को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बेटे ने पिता के साथ हाथापाई कर दी। इससे आक्रोशित होकर अमेरा सिंह ने कुल्हाड़ी उठाकर बेटे पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से राजबहोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी फुनगा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटना के पीछे अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन