अनूपपुर में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटा : कातिल ने कनपटी पर किया जोरदार वार, खून से सनी मिली लाश, पढ़िए चोरी, कत्ल और अरेस्टिंग की इनसाइड स्टोरी
MP CG Times / Sat, Dec 27, 2025
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सामने आई यह वारदात रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है। यहां धान चोरी को लेकर रोज़-रोज़ होने वाला विवाद इतना बढ़ गया कि एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्राम मोहरी, देवान टोला का है।
धान को लेकर रोज़ का झगड़ा बना जानलेवा विवाद
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को फुनगा चौकी को phone call के जरिए सूचना मिली कि देवान टोला में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर की परछी में 39 वर्षीय राजबहोर सिंह का शव खून से सना हुआ पड़ा मिला। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि मामला family dispute turned murder का है।

पत्नी किचन में थी, कमरे में चल रहा था विवाद
मृतक की पत्नी विमला सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वह काम पर जाने के लिए tiffin तैयार कर रही थी। उसी दौरान उसका पति कमरे से धान निकाल रहा था। तभी उसके ससुर अमेर सिंह वहां पहुंचे और धान निकालने से मना करने लगे। बात-बात में दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
“यह मेरी मजदूरी का धान है” – इसी बात पर भड़का पिता
राजबहोर ने अपने पिता से कहा कि धान उसकी hard-earned मजदूरी का है और उस पर उसका पूरा हक है। यही बात आरोपी पिता को चुभ गई। गुस्से में आकर अमेर सिंह ने पास रखी टांगिया (axe) उठा ली और बेटे की कनपटी पर जोरदार वार कर दिया।

गिरने के बाद भी नहीं रुका, 4–5 बार किया हमला
प्रत्यक्ष जानकारी के मुताबिक, पहले वार से राजबहोर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन आरोपी पिता का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उसने बेटे पर लगातार 4–5 बार टांगिया से हमला किया। गंभीर चोटों के चलते राजबहोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में panic की स्थिति बन गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर postmortem के लिए भेजा और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है।

BNS की धारा 103(1) में केस दर्ज
फरियादिया विमला सिंह की रिपोर्ट पर थाना भालूमाड़ा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और लगातार दबिश दी।
आरोपी पिता गिरफ्तार, पूछताछ जारी
लगातार search operation के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता अमेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या की वजह धान चोरी को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद बताया जा रहा है।
छोटी बात, बड़ा अपराध: टूट गया पूरा परिवार
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि domestic conflict और गुस्से पर काबू न रखने की कीमत कितनी भारी पड़ सकती है। एक मामूली विवाद ने एक बेटे की जान ले ली और पिता को उम्रभर के लिए criminal case में फंसा दिया। फिलहाल पुलिस आगे की legal process में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन