Anuppur में तालाब निगल गया जिंदगी : नए साल में पसरा मातम, SDRF ने पानी से निकाली लाश, जानिए कैसे चली गई बुजुर्ग की जान ?
MP CG Times / Thu, Jan 1, 2026
शिवम साहू, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur News)। कोतवाली थाना अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर टोला में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक accidental drowning की घटना सामने आई। घर से कुछ दूरी पर स्थित अमृत सरोवर तालाब में नहाने गए 55 वर्षीय वृद्ध भोला सिंह पिता सम्हारू सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोला सिंह रोजमर्रा की तरह बुधवार दोपहर Amrit Sarovar Pond में स्नान करने गए थे। नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों और ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब और आसपास के क्षेत्र में search operation शुरू किया।

SDERF Rescue Team को बुलाया गया
बुधवार देर रात तक लगातार तलाश के बावजूद वृद्ध का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद गुरुवार सुबह मामले की सूचना Kotwali Police Station Anuppur को दी गई। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDERF Rescue Team को बुलाया गया।
तालाब में rescue operation शुरू किया
एसडीईआरएफ टीम के रामनरेश भवेदी अपनी सात सदस्यीय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तालाब में सघन rescue operation शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह वृद्ध भोला सिंह का शव तालाब के अंदर से मृत अवस्था में बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मामला accidental death जैसा
पुलिस ने मौके पर ही आवश्यक panchnama proceedings पूरी कीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला accidental death का प्रतीत हो रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तालाबों में सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की tragic incident को रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन