Widow woman was chased and beaten in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले के बेकरिया थाना इलाके के देवला गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ महिलाओं ने एक विधवा महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. उसके बाल काट दिए और कपड़े भी फाड़ दिए. बाद में उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.
इस दौरान महिला का पांच साल का बेटा उससे लिपटकर रोता रहा, लेकिन किसी को उस पर तरस नहीं आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला से मुलाकात की. पुलिस इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक मामला उदयपुर के देवला इलाके का है. वहां सिलाई का काम करने वाली एक महिला के साथ अन्य महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि पाली जिले के भीमाना गांव में रहने वाली एक महिला को अपने पति और पीड़ित के बीच प्रेम संबंध का शक था. ऐसे में महिला करीब एक दर्जन महिलाओं और कुछ युवकों के साथ देवला गांव पहुंच गई. वहां उसने महिला की बेरहमी से पिटाई की.
घटना 29 जून की बताई जा रही है.
यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ दिये. बाल भी काटे. बाद में उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस पूरी घटना के दौरान महिला का 5 साल का मासूम बच्चा उससे लिपटकर रोता रहा, लेकिन मारपीट कर रही महिलाओं का दिल नहीं पसीजा. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था या नहीं. यह घटना 29 जून की बताई जा रही है.
कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव और कलेक्टर ताराचंद मीना पीड़िता से मिलने मौके पर पहुंचे. वहां उनसे पूरी घटना की जानकारी ली.
उन्होंने महिला को हरसंभव आर्थिक एवं सामाजिक सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। बेकरिया थाना पुलिस ने एक महिला समेत अन्य को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS