शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिला प्रशासन और जिला पंचायत की नाकामी की वजह से अनूपपुर में इन दिनों भ्रष्टाचार की आंधी आई हुई है, जो सरकारी और आम जनता की आंंखों में धूल झोंककर सब उड़ाकर ले जा रही है. कोरोना काल की वजह से लाखों लोगों की नौकरियां छिन गई, मजदूर बेरोजगार बैठे हैं, मजदूर मजबूर हैं, लेकिन जब सरकारी काम काज शुरू हुए हैं, तो ठेकेदार सांठगांठ करके सब पैसा डकार ले रहे हैं, जिससे गांव के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. गांव के लोग एक बाऱ फिर दूसरे शहरों में पलायन को मजबूर हैं. सरपंच-सचिव मनरेगा और अन्य कार्यों को ठेकेदार को सौंप दे रहे हैं, जिससे मजदूरों को कम पैसा और काम नहीं मिल रहा है, लेकिन जिला पंचायत अधिकारी और ब्लॉक अधिकारी सीईओ हर्षल पंचोली से भी खौफ नहीं खा रहे, धड़ल्ले से मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे हैं.
दरअसल,जिले के अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूम्मा में लघु खनिज मतों से दो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. पंचायत के अंतर्गत खेरवा तिराहा के पास इन स्थानों पर करीब 7.50 की लागत से और पिरी गली घोघरा नाला के पास करीब 12.50 की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. ग्राम पंचायतों में सरपंच मदन सिंह और सचिव कृष्ण कट तिवारी परोक्ष रूप से कमीशन के चक्कर में ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं, दोनों निर्माण कार्य ठेकेदार के तहत कमीशन खा रहे हैं.
सही पुल को तोड़ दोबारा निर्माण
ग्राम पंचायत धुम्मा में शासन के पैसे का दुरुपयोग सांप दिखाई पड़ रहा है, पहले से मजबूत और सुव्यवस्थित पुलिया को तोड़कर दोबारा शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पयारी गली घुघरा नाला के पास पहले से ही मजबूत पुलिया बना हुआ था, लेकिन सरपंच मदन सिंह पैसा कमाने के लालच में दोबारा उस पुल को तोड़कर पूरा निर्माण करा रहा है, जबकि गांव में और कई अन्य जगहों पर पुल की आवश्यकता है. पुराना मजबूत पुल के अवशेष उसी जगह पर रखे हुए हैं, जिसे दोबारा उपयोग कर सरपंच नव निर्माण पुलिया दिखाकर शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जाएगा.
गुणवत्ता विहीन बना बाउंड्री वॉल
पंचायत से कुछ दूर स्कूल भवन और आंगनबाड़ी में मनरेगा के माध्यम से लगभग 18 लाख रुपए का बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया, जिसमें सरपंच मदन चौधरी ने यह कार्य अपने चहेते ठेकेदार को अधीनस्थ कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया. ग्रामीणों ने बताया कि बाउंड्री वॉल की नीव निर्माण के समय सीमेंट में रेत की जगह डस्ट का प्रयोग कर गुणवत्ता विहीन ने निर्माण करा दिया गया.
ग्रामीणों को नहीं मिला रोजगार
ग्राम पंचायत धुम्मा में बड़े पैमाने पर स्थानीय मजदूर वर्ग निवास करते हैं, जो रोजाना काम की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है. सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत के सरपंच मदन सिंह अपने चहेते ठेकेदार को पुलिया निर्माण कार्य दे दिया, जिससे स्थानीय लोग आज भी रोजगार के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं, काम की तलाश में पलायन को मजबूर हैं.
ग्राम पंचायत के गुणवत्ता विहीन और अप्रत्यक्ष रूप से सरपंच मदन सिंह के द्वारा ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने, बाउंड्री वॉल के निर्माण में रेत की जगह डस्ट का प्रयोग करने के संबंध में अनूपपुर जनपद सीईओ वीरेंद्र मणि मिश्रा और अनूपपुर जिले के नवागत जिला सीओ हर्षल पंचोली से संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001