नई दिल्लीस्लाइडर

MP के खाद्य मंत्री पर बड़ा आरोप: कांग्रेस विधायक ने कहा- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल कर रहे दलाली, शिवराज सरकार को नहीं पता 5 साल में कितना खराब हुआ चावल और गेहूं

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र (madhya pradesh winter assembly session) जारी है.  सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य कुल एक हजार 1578 प्रश्न पूछें रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन की कार्यवाही में कई और सवाल पूछे गए हैं, जिसमें विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है. मध्य प्रदेश में 5 साल में कितना चावल और गेहूं खराब हुआ सरकार को पता ही नहीं है. गरीबों को बांटे गए खराब चावल के मामले में क्या काईवाई की गई. ये भी खाद्य मंत्री बिसाहूलाल को नहीं पता है. मंत्री ने लिखित में एक लाइन में जवाब दिया कि जानकारी एकत्रित की जा रही है.

मंत्री के माफीनामे का VIDEO: बिसाहूलाल के विवादित बयान पर भड़के CM शिवराज और वीडी शर्मा, तल्ख लहजे में बोले चौहान- बख्शा नहीं जाएगा

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने कई सवाल दागे हैं. इसमें से एक विधानसभा में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सवाल पूछा था कि 5 साल में कितना गेहूं और चावल खराब हुआ है. खराब गेंहू चावल किस फर्म को कितने में बेचा गया. खराब गुणवत्ता चावल देने वाले चावल मिलर्स पर क्या कार्रवाई हुई. कुणाल चौधरी ने कहा कि विभागीय मंत्री माफिया के साथ दलाल के रूप में काम कर रहे हैं.

गुस्से से लाल करणी सेना और महिलाओं ने मंत्री बिसाहूलाल का फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग पर अड़े, देखिए ये VIDEO

आकाशीय बिजली क्यों गिरती है और इससे कैसे बच सकते हैं सरकार को पता ही नहीं है. सरकार इसकी कोई जानकारी नहीं रखती है. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के सवाल पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने जवाब दिया है. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ये विभाग से सम्बंधित मामला नहीं है.

अनूपपुर में मंत्री जी के बिगड़े बोल ! बिसाहूलाल सिंह बोले- ‘ठाकुर-ठकारों की महिलाओं को घर से पकड़-पकड़ बाहर निकालो, देखिए ये VIDEO

सदन में विधायक सिसौदिया ने मांग की है कि सरकार जनजागरूकता अभियान चलाए. बिजली क्यों और कब गिरती है. इस सम्बंध में लोगों को जागरूक किया जाए. बीते तीन साल में आकाशीय बिजली गिरने से 1111 मौतें हुई हैं. मृतकों के परिजन को 44 करोड़ 44 लाख का मुआवजा मिला है. अगस्त 2021 में सवाल लगाया था.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है! आचार संहिता लगने के पहले जनता के पैसे डकार गए अनूपपुर जनपद पंचायत सचिव, शासकीय राशि से 42 लाख रुपये किए अंदर

अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

 

Show More
Back to top button