छत्तीसगढ़

‘आवास के बदले हर महीने 30 हजार लेते हैं जनक ध्रुव’: गरियाबंद पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन बोले- आवास के बदले कैश लेने भरा फॉर्म, सुर्खियां बटोरने की ऐसी हरकत

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक लाल ध्रुव का आवास मामला अब सियासी तूल पकड़ लिया है। बीजेपी नेता और गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जनक लाल ध्रुव पर सियासी वार किया है। उन्होंने कहा कि जनक ध्रुव आवास के बदले हर महीने 30 हजार लेते हैं।

भाजपा अल्पंख्यक प्रकोष्ठ के नेता गफ्फू मेमन ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक का हरकत उनके गरिमा के अनुरूप नहीं था। गफ्फू मेमन ने कहा कि विधायक को शासन के नियमों की जानकारी होने के साथ ही उसका पालन भी किया जाना चाहिए।

आवास, सुरक्षा और प्रशासन में खलबली: बिना सिक्योरिटी घोर नक्सल क्षेत्र के दौरे पर विधायक जनक ध्रुव, बोले- मेरे रहने की व्यवस्था नहीं, सुरक्षाकर्मियों को कहां रखूं ?

विधायक ने प्रति माह 30 हजार नगद का विकल्प चुना

उन्होंने कहा कि वे विधान सभा सदस्य बनते ही आवास या आवास के बदले निर्धारित प्रति माह 30 हजार नगद का विकल्प में से एक को चुना था ।मेमन ने कहा कि आवास के बदले नगद लेने फॉर्म भी दाखिल किया है। मेमन ने आवास आवंटन नियम की जानकारी देते हुए कहा कि माननीय को राजधानी में आवास आवंटन किया जाता है। जिला या ब्लॉक में आबंटन नही होता।

किन्ही कारणों से ब्लॉक क्षेत्र में आवास लेना हो तो उन्हें आवास के बदले किराए की नगद मांग को वापस करना होगा। बगैर सोचे समझे जिला प्रशासन पर आरोप लगाना अनुचित है।

जिला प्रशासन मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा

कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव द्वारा जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप को भी गफ्फू मेमन ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कि प्रशासन को पूर्ववर्ती सरकार में कठपुतली बना दिया गया था। अब अफसर विधि सम्मत स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं। विधायक को आवास आवंटन के नियमावली को ठीक से जानने को जरूरत है।आवास के लिए बाल हट करना, दी गई सुरक्षा को छोड़ कर जाना उनके गरिमा के विपरीत है।

ये भाजपा सरकार है, नहीं रहेगी कमी

गफ्फू मेमन ने मोदी की गारंटी व विष्णु के सुसाशन को विकास की धुरी बताया। इसी धुरी के सहारे छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम तक पहुंचेगा। मेमन ने कहा कि जन कल्याण, लोक हित के कोई भी मुद्दे पर भाजपा सरकार पीछे नहीं रहेगी।

स्वास्थ्य व शिक्षा में कांग्रेस सरकार में रही भारी खामियों को तीन माह के सरकार ने दूर कर दिया है। मेमन ने कांग्रेस को जनहित के मुद्दो पर सुर्खियां बटोरने की नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार की नीति रीति, कांग्रेस को मुद्दा विहीन बना देगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button