Chintamani Maharaj Brother Beaten By Police: जशपुर जिले के बागीचा में (Bagicha in Jashpur district) भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य (DDC) गेंदबिहारी सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर डीडीसी गेंदबिहारी के साथ मारपीट औऱ अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
अब इस मामले में डीआईजी डी रविशंकर ने एसडीओपी बागीचा को मुख्यालय अटैच कर दिया है, जबकि 2 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के गेंद सिंह भाई हैं.
जानकारी के अनुसार एसडीओपी बागीचा शेर बहादुर सिंह दुर्गापारा में एक जमीन के मामले की जांच करने गए थे. इसी बीच डीडीसी गेंद बिहारी सिंह भी वहां पहुंच गए और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद एसडीओपी गेंद बिहारी को हिरासत में लेकर बाग थाने ले आए.
इधर, घटना की भनक लगते ही भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थित लोग बाग में सड़कों पर उतर आए. एसडीओपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए थाने पहुंच गए.
जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया. गेंदबिहारी सिंह संत गहिरा गुरु के पुत्र और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के भाई हैं. भाजपा ने बागीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह पर मारपीट व बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ बतौली-बागीचा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS