छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

कांग्रेस नेता का BJP नेता के बेटे ने कराया कत्ल: 3 लोगों को दी थी सुपारी, पहले मारा फिर फंदे पर लटकाई लाश, पढ़िए फिर कैसे हुई हिंसा ?

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह में कांग्रेस नेता कचरू साहू की हत्या के मामले में एमपी की बालाघाट पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि कचरू साहू की हत्या की गई।

IPS Abhishek Pallav की बढ़ी मुश्किलें ! राज्य महिला आयोग लोहारीडीह कांड की जांच की, राज्यपाल और हाईकोर्ट को भेजी रिपोर्ट, पल्लव पर FIR की अनुशंसा

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: पहले उसे लाठियों से पीटा गया, फिर उसके गले को तौलिए से घोंटा गया। इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को एमपी की सीमा पर एक पेड़ से लटका दिया गया।

Lohardih के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: लोहारीडीह में गृहमंत्री विजय शर्मा और डिप्टी CM ने पीड़ित परिवा से की मुलाकात, जानिए क्या-क्या बातें हुई ?

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: शिव प्रकाश उर्फ ​​कचरू का शव मिलने के बाद 15 सितंबर को ग्रामीणों ने उसकी हत्या के संदेह में उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी।

बिरनपुर-लोहारीडीह हिंसा पर सियासी आग: भूपेश बघेल बोले- PHQ भेजे हैं उसे जेल भेजिए, गृहमंत्री विजय ने पूर्व CM को दिलाई बिरनपुर की याद

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: इसमें रघुनाथ साहू जिंदा जल गया था। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया था। आगजनी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।

कवर्धा हत्याकांड में मचा सियासी बवाल: Bhupesh Baghel बोले- क्या 167 लोगों को फांसी दिलाना चाहती है सरकार, जानिए और क्या बोले EX CM ?

कचरू की हत्या का मुख्य आरोपी उप सरपंच का बेटा है

पुलिस ने बताया कि कचरू साहू की हत्या का मुख्य आरोपी रघुनाथ साहू का बेटा दिनेश साहू है। समाज से निकाले जाने से परेशान होकर उसी गांव के दिनेश साहू और रोमन साहू ने कचरू की हत्या की साजिश रची। लोहारीडीह सर्किल में साहू समाज के अध्यक्ष थे कचरू साहू।

साहू समाज बोला- IPS पल्लव को करें बर्खास्त: परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा की मांग, कवर्धा कांड पर एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी नियुक्त

मां को साजिश के तहत सरपंच पद से हटाया

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: जानकारी के अनुसार घटना के कुछ दिन पहले दिनेश साहू के परिवार को समाज में शामिल किया गया था, लेकिन कचरू साहू के कारण उन्हें फिर से समाज से निकाल दिया गया।

कैसा रहा कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद ? पूर्व विधायक और CSP भिड़ गए, कांग्रेसियों ने लाठी लेकर बंद कराई दुकानें, जानिए दिनभर का अपडेट ?

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: पुलिस जांच में पता चला है कि कचरू साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल दिनेश और उसके पिता रघुनाथ साहू की हत्या का प्रयास किया था। झूठा मामला भी दर्ज कराया था।

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: दूसरी ओर कचरू ने साजिश कर दिनेश की मां को सरपंच पद से हटवा दिया था। कचरू ने दिनेश के पिता रघुनाथ साहू पर पत्नी से छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करवा दिया था।

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: वहीं दूसरे आरोपी रोमन साहू के परिवार को समाज में शामिल ही नहीं किया गया। रोमन साहू के खेत को जानवरों ने चर लिया और झोपड़ी में आग लगा दी।

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: इसके बाद भी कचरू साहू बार-बार दिनेश और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इन्हीं कारणों से तंग आकर दिनेश और रोमन ने कचरू की हत्या कर उसे खत्म करने की साजिश रची।

अलग-अलग संदिग्धों से पूछताछ की गई

कचरू साहू का शव मिलने के बाद बिरसा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान मृतक के परिजनों के बयान लिए गए। मृतक के मोबाइल नंबर और संदिग्धों के नंबरों की सीडीआर प्राप्त कर उसका विश्लेषण किया गया। अलग-अलग संदिग्धों से पूछताछ की गई।

एक संदिग्ध टेकचंद पटेल के बयान और उसके सीडीआर के विश्लेषण से उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और पुलिस को प्रारंभिक सुराग मिला। सभी संदिग्धों से अलग-अलग पूछताछ करने पर पता चला कि योजना के अनुसार टेकचंद पटेल, रोशन साहू, दिनेश साहू, राखीलाल हिरवाने ने कचरू साहू को उसके ही गमछे से पेड़ पर लटकाकर हत्या कर दी थी।

छत्तीसगढ़ की सीमा के बाहर हत्या की रची गई साजिश

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कचरू साहू की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। उन्हें पता चला कि कचरू दमोह आता-जाता रहता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सीमा के बाहर मध्यप्रदेश में उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी।

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: आरोपियों ने साजिश के तहत कचरू के सबसे करीबी दोस्त टेकचंद पटेल को पैसों का लालच देकर उसकी लोकेशन बताने के लिए राजी कर लिया।

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: इसके लिए उन्होंने उसे 10 हजार रुपए एडवांस भी दे दिए। दिनेश और रोमन ने अपने चचेरे भाई राखीलाल (जो दिनेश की बुआ का बेटा है) को भी शामिल कर लिया।

चिकन पार्टी के नाम पर लाए

14 सितंबर को दिनेश और रोमन को टेकचंद के जरिए पता चला कि कचरू दमोह गया है। फिर वे दमोह गए और योजना बनाई कि टेकचंद चिकन पार्टी के नाम पर कचरू साहू को घटनास्थल पर लेकर आएगा और उसकी सूचना पर दिनेश साहू और रोमन साहू आकर उसकी हत्या कर बदला लेंगे।

उसे तौलिए से लटका दिया

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: शाम करीब 7 बजे टेकचंद की सूचना पर दिनेश, रोमन, राखीलाल मौके पर गए और कचरू की डंडे से पिटाई की और उसके तौलिए से गला घोंटकर उसे बेहोश कर दिया।

Chhattisgarh Kawardha Congress Leader Kacharu Sahu Murder Arrest Update: टेकचंद मौके से फरार हो गया। इसके बाद मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए कचरू के ही तौलिये से उसे पास के जंगल में एक पेड़ पर लटका दिया गया।

कवर्धा हत्याकांड की पूरी कहानी ?

15 सितंबर को क्या क्या हुआ ?

  • शिवप्रकाश साहू की पेड़ पर लटकती लाश लोहारीडीह गांव से 10 KM दूर MP सीमा क्षेत्र में मिली।
  • शिवप्रकाश शनिवार दोपहर 2 बजे से लापता था।
  • उपसरपंच रघुनाथ साहू से शिवप्रकाश का सालों पुराना विवाद चल रहा था।
  • कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।
  • लाश मिलने पर शिवप्रकार के परिजनों ने रघुनाथ साहू पर हत्या का शक जताया।
  • मारपीट कर घर में आग लगा दी। इसमें रघुनाथ साहू जिंदा जल गया।
  • पुलिस को भी गांव में घुसने नहीं दिया गया, पथराव भी हुआ।
  • इसमें SP समेत कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई।
  • देर शाम फिर पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

16 सितंबर को क्या-क्या हुआ ?

  • गिरफ्तारी का दौर सुबह भी चलता रहा। 60 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
  • इसमें प्रशांत साहू और उसका पूरा परिवार भी शामिल था।
  • बेरहमी से लाठीचार्ज का  वीडियो भी सामने आया है, जिसे 16 सितंबर का बताया जा रहा है।
  • शिवप्रकाश साहू का अंतिम संस्कार हुआ।
  • राघुनाथ साहू का पोस्टमॉर्टम हुआ।

17 सितंबर को क्या-क्या हुआ ?

  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल ग्राम लोहारीडीह पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत की। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
  • भूपेश बघेल ने थाने में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।

18 सितंबर को क्या क्या हुआ ?

  • हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत माहू की मौत हो गई। पुलिस की पिटाई से मौत की बात सामने आई।
  • प्रशांत के दो भाई और मां भी पुलिस हिरासत में थी।
  • बंदी से मारपीट के आरोप में देर शाम PS ASP विकास कुमार को सस्पेंड किया गया।

19 सितंबर को क्या-क्या हुआ ?

  • प्रशांत साहू का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत कई नेता शामिल हुए।
  • अंतिम संस्कार के बाद प्रशांत साहू की मां ने रोते-बिलखते आपबीती बताई।
  • प्रशांत के भाई दीपक ने कहा कि, मेरे भाई को बेरहमी से मार दिया गया।
  • कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button