: CM भूपेश ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना: बोले- राहुल गांधी की आवाज को कुचलने की कोशिश, पदयात्रा से घबराई है मोदी सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरनेम मामले में केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने अरुण साव के बयान पर भी पलटवार किया है. मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद बुधवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में मौन सत्याग्रह किया.
धान खरीदी पर छिड़ी सियासी जंग: PM MODI पर कांग्रेस का अटैक, भूपेश सरकार कर रही खरीदी, प्रधानमंत्री और BJP नेता बोल रहे हैं झूठ केंद्र सरकार के लगातार हमले और उसके मैसेज के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार दबाव में है. जिस प्रकार से राहुल गांधी ने पदयात्रा की है, उससे मोदी सरकार घबराई हुई है. लगातार कई राज्यों से रिजल्ट आ रहे हैं, उससे उनकी घबराहट और बढ़ गई है और इसी कारण से जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे हैं, उसे कुचलने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया का रहा है.विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन