Tata Group और Intel बनाएंगे Semiconductor : 1.18 लाख करोड़ का मेगा Investment, मैन्युफैक्चरिंग और असेम्बली की कहानी
MP CG Times / Tue, Dec 9, 2025
भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण (Semiconductor Manufacturing) को लेकर एक बड़ी डील सामने आई है। अमेरिकी चिप निर्माता Intel ने Tata Group के साथ भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और असेम्बली के लिए समझौता किया है।
यह साझेदारी देश में बन रहे घरेलू चिप इकोसिस्टम को मजबूत करेगी और आने वाले समय में बढ़ती डिमांड को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगी। (Semiconductor Ecosystem)

AI सिस्टम और नई टेक्नोलॉजी को मिलेगा बड़ा सपोर्ट (AI)
इस पार्टनरशिप के जरिए दोनों कंपनियां भारत में AI-सक्षम कम्प्यूटिंग और एडवांस्ड PCs के लिए सॉल्यूशंस तैयार करेंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2030 तक भारत दुनिया के टॉप-5 PC मार्केट्स में शामिल होगा। ऐसे हालात में यह समझौता सिर्फ Business Deal नहीं है, बल्कि देश के लिए Strategic फैसला भी माना जा रहा है। (Strategic Partnership)
कहां बनेंगी फैक्ट्रियां? (Manufacturing Location)
Tata Group ने बताया कि Intel के प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग की संभावनाएं दो मुख्य यूनिट्स में चेक की जाएंगी—
गुजरात के धोलेरा में बन रही Tata Electronics की Semiconductor Fab
असम में Tata का OSAT प्लांट
इन यूनिट्स में एडवांस्ड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और Future Computing Component पर संयुक्त कार्य होगा। (Advanced Technology)
₹1.18 लाख करोड़ का मेगा निवेश (Investment Plan)
Tata Group इन दोनों सुविधाओं के लिए कुल ₹1.18 लाख करोड़ का विशाल निवेश कर रहा है। यह भारत के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स में से एक होगा। इस प्रोजेक्ट को देश की लॉन्ग-टर्म टेक्नोलॉजी स्ट्रैटजी का मुख्य हिस्सा माना जा रहा है। (Long-term Strategy)

Intel ने क्या कहा? (Intel Statement)
Intel के CEO लिप-बू टैन ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते कम्प्यूटिंग मार्केट्स में शामिल है। PC इंडस्ट्री की बूमिंग डिमांड और AI के बड़े पैमाने पर अपनाने से Intel को यहाँ बड़े अवसर नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि Tata Group के साथ साझेदारी भारत में काम को तेजी से स्केल करने में मदद करेगी। (High Demand)
Tata Group का Vision (Future Roadmap)
Tata Sons के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह साझेदारी भारत में तकनीकी इकोसिस्टम को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि Intel की AI कंप्यूट टेक्नोलॉजी और Tata की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्षमता मिलकर भारत को Advanced Semiconductor और System Solutions का मजबूत केंद्र बना सकती है। (Technology Vision)
Tags :
Tata Group
Semiconductor Ecosystem
Manufacturing Location
Tata Electronics
Semiconductor Fab
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन