छत्तीसगढ़ में भाजपा के सीनियर नेता की हत्या : Korba में BJP नेता को कुल्हाड़ी से काटा, सिर से लेकर पांव तक मारा, जानिए 3 कातिलों की कहानी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज political murder की वारदात सामने आई है। BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। वारदात कटघोरा थाना क्षेत्र (Katghora Police Station area) के ग्राम केशलपुर में हुई, जहां PMGSY सड़क निर्माण (PMGSY road construction site) के पास अक्षय गर्ग पर हमला किया गया।
कार से आए थे तीन हमलावर, मौके पर मच गया कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्षय गर्ग सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच PMGSY सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक काले रंग की कार (black car) में सवार तीन हमलावर वहां पहुंचे। बिना किसी बहस या चेतावनी के बदमाशों ने अक्षय गर्ग पर चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला (brutal attack) कर दिया।
हमलावरों ने सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों को निशाना बनाते हुए कई घातक वार किए। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हमला करने के बाद तीनों आरोपी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

सिर से लेकर पेट तक गहरे घाव, रास्ते में तोड़ा दम
कटघोरा पुलिस के मुताबिक, अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और अन्य हिस्सों में गहरे और जानलेवा घाव पाए गए हैं। लहूलुहान हालत में उन्हें तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन hospital पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मौके पर, जिले के वरिष्ठ अधिकारी रवाना
मर्डर की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और crime scene का मुआयना किया। इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है। वहीं, जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी (senior police officials) भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस आसपास लगे CCTV cameras, मोबाइल लोकेशन और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फरार हमलावरों की search operation तेज कर दी गई है।

पुरानी रंजिश की आशंका, हर एंगल से जांच
प्रारंभिक जांच में पुलिस old rivalry यानी पुरानी रंजिश को हत्या की वजह मानकर चल रही है। हालांकि राजनीतिक विवाद, ठेकेदारी से जुड़ा मामला या निजी दुश्मनी—इन सभी एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल किसी आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
इलाके में तनाव, अस्पताल के बाहर भीड़
घटना के बाद केशलपुर गांव सहित कटघोरा क्षेत्र में fear and tension का माहौल है। अक्षय गर्ग की हत्या से BJP कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। अस्पताल के बाहर परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक जमा हैं। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।
अक्षय गर्ग की हत्या ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में law and order को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े सड़क निर्माण स्थल पर हुई इस वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन