Logo
Breaking News Exclusive
कहा- न पंडित पूजा कराएंगे, न दूधवाले-नाई आएंगे, 6 महीनों में 8 शादियों के बाद फैसला 5 साल से रिलेशन में रहे बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, सड़ी-गली हालत में मिली थी लाश फर्जी फेसबुक आईडी और रेलवे अफसर बनाकर बातचीत की, होटल में ठहरने के दौरान खुली सच्चाई कुल्हाड़ी से सिर-चेहरे, गले और सीने पर कई वार किए, जानिए क्या है वजह ? कोतमा पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बूचड़खाना भेज रहे थे 5 मवेशी पद्म पुरस्कारों का ऐलान, राष्ट्रपति देंगी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, जानिए किसे कौन सा अवार्ड मिला ? कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा कहा- न पंडित पूजा कराएंगे, न दूधवाले-नाई आएंगे, 6 महीनों में 8 शादियों के बाद फैसला 5 साल से रिलेशन में रहे बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, सड़ी-गली हालत में मिली थी लाश फर्जी फेसबुक आईडी और रेलवे अफसर बनाकर बातचीत की, होटल में ठहरने के दौरान खुली सच्चाई कुल्हाड़ी से सिर-चेहरे, गले और सीने पर कई वार किए, जानिए क्या है वजह ? कोतमा पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बूचड़खाना भेज रहे थे 5 मवेशी पद्म पुरस्कारों का ऐलान, राष्ट्रपति देंगी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, जानिए किसे कौन सा अवार्ड मिला ? कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा

नवजात को मारकर नदी में डाला या कुछ और ? : गरियाबंद में नवजात की नदी में मिली लाश, पुलिस ने बरामद की डेडबॉडी, जानिए क्या आशंका जताई ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में उस वक्त panic situation बन गई, जब तेल नदी के करचिया घाट पर एक newborn baby dead body बहती हुई मिली। शांत पहाड़ी इलाका देखते-देखते suspicion और crime angle के सवालों से भर गया। सूचना मिलते ही local police मौके पर पहुंची और पूरे मामले की investigation शुरू कर दी गई।

घटना सोमवार सुबह की है। करचिया घाट पर कुछ ग्रामीण daily routine bathing के लिए तेल नदी पहुंचे थे। इसी दौरान नदी की तेज धारा में बहते हुए एक infant body उनकी नजर में पड़ी। शुरुआत में किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही यह breaking news फैली, नदी तट पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही देवभोग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और spot inquiry शुरू की।

नदी में इस तरह newborn body recovery होने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ग्रामीण इसे सीधे तौर पर illegal abortion case या किसी गंभीर criminal offence से जोड़कर देख रहे हैं।

नदी किनारे दफन शव बहकर बाहर आने की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान्य परिस्थितियों में मृत नवजात को सुरक्षित स्थान पर burial किया जाता है, न कि नदी में बहाया जाता है। इसके अलावा यह monsoon season भी नहीं है कि नदी किनारे दफन शव बहकर बाहर आ जाए, जिससे मामला और ज्यादा suspicious नजर आ रहा है।

तेल नदी का river flow area भी इस केस को संवेदनशील बना रहा है। यह नदी ओडिशा के नवरंगपुर जिले के रायघर क्षेत्र के dense forest zone से निकलती है और छत्तीसगढ़ के अमलीपदर व देवभोग थाना क्षेत्र से करीब 35 kilometer stretch में बहती है।

Odisha–Chhattisgarh border

इस दौरान नदी कई जगहों पर Odisha–Chhattisgarh border को भी पार करती है, जिससे पुलिस की jurisdictional investigation और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है।

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह हुदा ने बताया कि नवजात के शव की नाल में अस्पताल में delivery time identification band फंसा हुआ था। इस अहम medical evidence के आधार पर पुलिस बहाव क्षेत्र में आने वाले सभी hospitals और sub health centers से जानकारी जुटा रही है।

हर पहलू को ध्यान में रखते हुए nvestigation

थाना प्रभारी ने साफ किया कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए thorough investigation की जा रही है और किसी भी possibility को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

फिलहाल newborn body recovery case ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह मासूम river stream तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन-सी hidden truth छिपी है। अब पूरे क्षेत्र की निगाहें पुलिस की final investigation report और आगे होने वाली legal action पर टिकी हुई हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन