2 घंटे में कैसे मिली अधजली लाश ? : गरियाबंद में महिला टीचर को कत्ल या कुछ और, क्या किसी ने मारकर जलाया, जानिए लाश की कहानी
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार सुबह एक mystery death case सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। सुबह घर से स्कूटी लेकर निकली एक महिला शिक्षिका की दो घंटे के भीतर charred dead body साईं मंदिर के पास झाड़ियों में मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। यह murder or suicide है, इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस हर एंगल से investigation में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे गरियाबंद के रिहायशी इलाके में स्थित साईं मंदिर के पीछे झाड़ियों से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची Kotwali Police ने जब जांच की तो वहां एक महिला की partially burnt body बरामद हुई।

माजरकट्टा स्कूल में पदस्थ थी शिक्षिका
इसके बाद में शव की पहचान माजरकट्टा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई। दिनदहाड़े हुई इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लग पाई, जिससे मामला और भी suspicious हो गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और spot inspection किया गया। Additional SP Jitendra Chandrakar ने बताया कि शिक्षिका सुबह घर से निकली थी और कुछ ही समय बाद उनका शव साईं मंदिर के पीछे मिला।
उन्होंने स्पष्ट किया कि घटनास्थल पर self-immolation यानी खुद से आग लगाने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। इसी वजह से पुलिस इस केस को criminal angle से भी देख रही है और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतिका शादीशुदा थी और उनके बच्चे भी हैं। वह गरियाबंद के सिविल लाइन वार्ड की रहने वाली थी।

tragic incident को जन्म दिया
घटना से ठीक एक दिन पहले, 18 दिसंबर को वह परिवार के साथ एक जयंती समारोह में शामिल हुई थी, जिससे यह सवाल भी उठ रहा है कि अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसने इस tragic incident को जन्म दिया। फिलहाल domestic dispute angle को भी जांच में शामिल किया गया है। हालांकि पुलिस ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है।
मामले में पुलिस ने मृतिका का mobile phone seized कर लिया है, ताकि कॉल डिटेल्स और मैसेज के जरिए किसी संभावित सुराग तक पहुंचा जा सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
post-mortem report आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। इस रहस्यमयी घटना ने न सिर्फ शिक्षकों और स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि गरियाबंद पुलिस के सामने एक चुनौतीपूर्ण crime investigation भी खड़ी कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन