Gariaband में 64 लाख का धान जब्त : गरियाबंद में अलग अलग राज्यों से तस्करी, जानिए तस्करी हब और तस्करों की कहानी
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में Paddy Procurement System को पारदर्शी बनाए रखने और Illegal Paddy Transportation पर रोक लगाने के लिए गरियाबंद पुलिस ने बीते एक माह 15 दिवस में ज़बरदस्त कार्रवाई की है। इस दौरान दीगर राज्यों से अवैध रूप से लाए जा रहे 2056.8 क्विंटल धान, जिसकी क़ीमत लगभग 63 लाख 91 हजार 890 रुपये आँकी गई है, को जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के Border Check Posts पर तैनात पुलिस बल को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे, ताकि Inter-State Paddy Smuggling पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। शासन के स्पष्ट प्रावधान हैं कि Minimum Support Price (MSP) पर धान की खरीदी केवल Registered Farmers से और Designated Procurement Centers में ही की जाएगी।

24 दिसंबर को थाना जुगाड़ की बड़ी कार्रवाई
दिनांक 24.12.2025 को थाना जुगाड़ (पायलीखण) क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से भारी मात्रा में धान को अवैध रूप से बिक्री के लिए परिवहन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और तीन अलग-अलग ट्रकों को पकड़कर बड़ी मात्रा में धान जप्त किया।
ट्रक क्रमांक CG-29-A-9002 – 535 कट्टा
ट्रक क्रमांक CG-04-PV-2651 – 360 कट्टा
ट्रक क्रमांक CG-04-JC-2711 – 400 कट्टा
इन तीनों वाहनों से कुल 1295 कट्टा (582.75 क्विंटल) अवैध धान बरामद हुआ, जिसकी क़ीमत 18 लाख 06 हजार 525 रुपये बताई गई है। मौके पर Valid Documents मांगे जाने पर कोई वैध काग़ज़ात प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद धान को Seizure Procedure के तहत जप्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।

एक माह 15 दिन में 41 प्रकरण, 37 वाहन जब्त
गरियाबंद जिले के थाना देवभोग, अमलीदर और छुरा पुलिस द्वारा चलाए गए Special Drive Against Illegal Paddy Trade के तहत कुल 41 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। इस दौरान 37 चार पहिया वाहन और 04 लावारिस प्रकरणों से कुल 4662 कट्टा धान (2056.8 क्विंटल) जप्त किया गया।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि धान का परिवहन Unauthorized Sale के उद्देश्य से किया जा रहा था। वैध कागजातों के अभाव में सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए धान को संबंधित विभाग को सौंपा गया है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
गरियाबंद पुलिस ने साफ किया है कि Illegal Paddy Transportation and Sale के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शासन की धान खरीदी व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ Strict Legal Action लिया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है, बल्कि ईमानदार किसानों को भी यह संदेश गया है कि Government Procurement Policy से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन