Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

गरियाबंद में तांत्रिक का खौफनाक खेल : लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव में अंधविश्वास का फायदा उठाकर एक कथित तांत्रिक ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पूजा-पाठ के बहाने एक ही परिवार के 8 सदस्यों को नशीला प्रसाद खिलाकर बेहोश कर दिया। घर से करीब 60 हजार रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गया।

पीड़ित परिवार के मुखिया खेलावन साहू ने बताया कि, आरोपी तांत्रिक सत्य नारायण साहू निवासी रायपुर उनके परिवार से पहले से परिचय था। लगभग डेढ़ साल पहले बेटी की तबीयत खराब होने के कारण वह तंत्र-मंत्र के नाम पर घर आता-जाता था।

बुधवार को आरोपी अचानक घर पहुंचा और “बाहरी हवा” का बहाना बनाकर शाम के समय पूजा-पाठ शुरू किया। पूजा के बाद उसने बच्चों को छोड़कर परिवार के 8 लोगों को प्रसाद के रूप में लड्डू खिलाए और बोतल में लाया गया पानी घर के पानी में मिलाकर पिलाया।

खाना खाने के बाद बिगड़ी हालत

रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। सुबह जब कुछ लोग उठे तो चक्कर आने, उल्टी और बेहोशी की स्थिति बनने लगी। इसी दौरान आरोपी तांत्रिक सुबह करीब 4 बजे घर से निकल चुका था।

5 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद पीड़ितों को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर 5 लोगों को महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, इलाज के बाद 4 लोगों को छुट्टी दी जा रही है, जबकि मान बाई साहू की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

रायपुर से आरोपी गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस ने अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी सत्य नारायण साहू को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

पीड़ितों और पुलिस के बयान

अंजू साहू पीड़िता का कहना है कि, हमें पूजा का प्रसाद बताकर लड्डू खिलाया गया, उसके बाद सबको चक्कर आने लगे और हम बेहोश हो गए।

खेलावन साहू परिवार के मुखिया का कहना है कि, तांत्रिक पर भरोसा था, उसी विश्वास का उसने गलत फायदा उठाया।

जितेंद्र चंद्राकर, एएसपी गरियाबंद का कहना है कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Tags :

Gariaband tantrik fraud, Chhattisgarh tantrik crime, Gariaband news today, Fingeshwar village crime, Tantrik mixed drug in laddu, Family drugged during puja, Chhattisgarh superstition case, Tantrik arrested from Raipur, Gariaband police action, Tantrik looted gold, Drugged prasad case Chhattisgarh, Tantrik crime news Hindi, Gariaband district latest news, CG crime news today

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन