बॉयफ्रेंड ने दोस्त के साथ सेक्स करने दबाव डाला : मना करने पर गमछे से गला घोंटकर मार डाला, सुसाइड दिखाने मोबाइल से किए फर्जी चैट
छत्तीसगढ़ के भिलाई में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बॉयफ्रेंड ने पहले दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला और जब लड़की ने इनकार किया तो गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाइक से दुर्ग से रायपुर लाकर खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर चोर भी है और रायपुर में 11 मकानों में करीब 60 लाख रुपए की चोरी कर चुका है।

सुसाइड दिखाने के लिए मोबाइल से किए फर्जी चैट
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने नाबालिग के मोबाइल फोन से उसकी सहेली को सुसाइड जैसे मैसेज भी भेजे। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाना सामने आने के बाद पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर जांच तेज की।
खाली प्लॉट में मिला था शव
दरअसल, 22 नवंबर 2025 को रायपुर के अमलीडीह सोलस हाइट्स कॉलोनी के पीछे एक खाली प्लॉट में 16 वर्षीय नाबालिग का शव संदिग्ध हालत में मिला था। जांच में सामने आया कि मृतिका तेलीबांधा के काशीराम नगर की रहने वाली थी और कैटरिंग का काम करती थी। वह दो दिन पहले घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी।

होटल में की गई हत्या
पूछताछ में आरोपी हरीश पटेल (23) ने बताया कि 19 नवंबर को उसने नाबालिग को दुर्ग बुलाया था। वहां होटल में उसने अपने साथी राहुल पटेल के साथ मिलकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों ने गुस्से में आकर गमछे से गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
शव रायपुर लाकर फेंका
हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को मोटरसाइकिल में बैठाकर दुर्ग से रायपुर लाए और न्यू राजेंद्र नगर इलाके के खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गए।
शातिर चोर निकला मुख्य आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हरीश पटेल अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग इलाकों में 11 सूने मकानों में चोरी कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों से 400 ग्राम सोने, 3 किलो चांदी के जेवर, नकद रकम, बाइक और मोबाइल फोन समेत करीब 60 लाख रुपए का माल बरामद किया है। एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन