छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बेटे की शादी के लिए मन्नत मांगकर रखे मुर्गे की चोरी: पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो SP से शिकायत, जानिए किस पर लगा है चोरी का इल्जाम ?

Chhattisgarh Surguja Theft of chicken kept as a vow for son marriage: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक मुर्गे की चोरी हो गई है। पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए पूजा-पाठ करके मुर्गा रखी थी। उसने पड़ोसी पंचायत सचिव पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाया है। रघुनाथपुर थाने ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो वह एसपी ऑफिस पहुंचा।

दरअसल, लमगांव निवासी फहीमुद्दीन ने मंगलवार को एसपी से शिकायत कर पंचायत सचिव ताज अहमद अंसारी पर मुर्गी चोरी का शक जताया। उसने बताया कि 27-28 सितंबर की रात उसके कच्चे मकान की खपरैल हटाकर मुर्गी चोरी कर ली गई।

रघुनाथपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की

शिकायतकर्ता फहीमुद्दीन ने बताया कि उसने मुर्गी चोरी की लिखित शिकायत रघुनाथपुर थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। फहीमुद्दीन और ताज मोहम्मद के बीच जमीन का विवाद भी है। फहीमुद्दीन का आरोप है कि ताज मोहम्मद ने रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर उसकी पुश्तैनी जमीन अपने नाम दर्ज करा ली है। जमीन का यह मामला रेवेन्यू कोर्ट में चल रहा है।

MP में कड़कनाथ मुर्गा का बना ATM: अंडों की होगी बरसात, 180 दिन में बन जाएंगे लखपति, जानिए कैसे होगी धनवर्षा ?

मुर्गा मन्नत वाला था

उनका कहना है कि मुर्गा मन्नत थी। बेटे की शादी होते ही वह मन्नत पूरी हो जाती। वह मुर्गा किसी दरगाह के नाम पर चढ़ाया जाता। बेटे की शादी नहीं हुई है। जिस मुर्गे के लिए मन्नत मांगी गई थी, वह चोरी हो गया है।

मामले की जांच कराई जाएगी- एएसपी

सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि फहीमुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें संदेह है कि ताज मोहम्मद ने कच्ची छत तोड़कर मुर्गा चुराया है। आवेदन की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button