छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क किनारे खड़े लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचला: पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

Chhattisgarh Surguja road accident 3 people including husband and wife died: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर कंठी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चना-मूंगफली के ठेले के पास खड़े लोगों और बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रमेश प्रजापति (40) निवासी करजी की मौके पर ही मौत हो गई। वह अंबिकापुर से काम कर घर लौट रहा था। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।

पति-पत्नी की अस्पताल में मौत

हादसे में स्कूटी सवार मीरा वर्मा (55) और ठेले के पास खड़ी कंठी निवासी विजय वर्मा (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पहले मीरा वर्मा और देर रात विजय वर्मा की मौत हो गई। दोनों कंठी में दुकान चलाते हैं। दोनों चौराहे पर चना खरीद रहे थे।

गरियाबंद में पलटी SDM की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो: नेशनल हाइवे 130 सी पर हादसा, साइड डोर पर खून के निशान

तीन घायलों का इलाज जारी

हादसे में ठेला संचालक विजेंद्र दास (55), ठेले के पास खड़े कंठी निवासी सुखमेन (54) और पर्री निवासी नारद राजवाड़े (30) का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। विजेंद्र दास का पैर टूट गया है। सुखमेन और नारद राजवाड़े को भी गंभीर चोटें आई हैं।

लोगों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग, 3 सवार हिरासत में

दुर्घटना के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक मेडिकल दुकान में फंस गई। लोगों ने स्कॉर्पियो को सड़क पर लाकर आग लगा दी। भाग रहे स्कॉर्पियो सवारों को लोगों ने पकड़ लिया और दरिमा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के बाद दो घंटे तक सड़क बंद रही।

गरियाबंद में 2 भाइयों की सड़क पर बिछी लाश: बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, 20 फीट उछलकर गिरे, जानिए कैसे हुआ हादसा ?

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। स्कॉर्पियो अंबिकापुर के कंपनी बाजार निवासी सब्जी विक्रेता की बताई जा रही है। स्कॉर्पियो सवार शराब के नशे में थे। दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि पुलिस मामले में अपराध दर्ज करेगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button