: छत्तीसगढ़ में गर्लफ्रेंड ने लगाई फांसी: आत्महत्या के लिए उकसाने पर बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, जानिए क्यों सूली चढ़ गई प्रेमिका ?
Chhattisgarh Surguja Girlfriend Commits Suicide After Refusal to Marry: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Surguja Girlfriend Commits Suicide After Refusal to Marry: दरअसल, 16 जून को युवती का शव फंदे से लटका मिला था। परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। Chhattisgarh Surguja Girlfriend Commits Suicide After Refusal to Marry:13 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजन और ग्रामीण शुक्रवार को अंबिकापुर एसपी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर आवेदन सौंपा।जांच अधिकारी बदलते ही कार्रवाई
Chhattisgarh Surguja Girlfriend Commits Suicide After Refusal to Marry: इस मामले में एसपी योगेश पटेल ने जांच अधिकारी बदलकर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को जिम्मेदारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत फांसी लगाने से होना पाया गया। जांच में पता चला कि युवती का कलचा निवासी जयंत ठाकुर (24) से प्रेम संबंध था।विवाद के बाद लगाई फांसी
Chhattisgarh Surguja Girlfriend Commits Suicide After Refusal to Marry: लड़की अपने प्रेमी जयंत से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह इनकार कर उसका शोषण कर रहा था। पुलिस जांच में पता चला है कि 15 जून की रात जयंत उसे अपने साथ ले गया था। वह पूरी रात वापस नहीं लौटी। शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद लड़की ने फांसी लगा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन