Chhattisgarh Surajpur Murder of 3 members of journalist family: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जमीन विवाद में 3 लोगों की जान चली गई। दो गुटों में हिंसक झड़प हुई जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। मारे गए तीनों लोग स्थानीय पत्रकार के परिवार के बताए जा रहे हैं। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार को संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30 वर्ष) अपनी मां बसंती टोप्पो (55 वर्ष) और पिता माघे टोप्पो (57 वर्ष) के साथ विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचे थे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के भाई के परिवार के 6-7 लोग भी वहां पहुंच गए।
विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला, 3 की मौके पर ही मौत
इस दौरान खेती को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। माघे को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमले के दौरान माघे के दूसरे बेटे उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।
घटना के बाद आरोपी भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। प्रतापपुर से पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बताया गया कि विवादित जमीन जगन्नाथपुर कोल माइंस के सामने है। हमलावरों ने खेती करने से मना किया था। जब दूसरा परिवार खेती करने पहुंचा तो विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसडीएम कोर्ट में भी चल रहा था मामला
जिस जमीन को लेकर हंगामा हुआ, उसमें पहले हमलावर परिवार खेती करता था। हालांकि मामला लंबे समय से एसडीएम कोर्ट प्रतापपुर में लंबित था। इसके बाद कोर्ट ने मृतक परिवार के पक्ष में फैसला सुनाया। फैसले के बाद पीड़ित परिवार खेती करने पहुंचा, इसी दौरान उन पर हमला हुआ।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS