छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

प्रधान आरक्षक की पत्नी-बेटी की तलवार से काटकर हत्या: छत्तीसगढ़ में गुस्साई भीड़ में आरोपी के घर-गाड़ियों में लगाई आग, बवाल के बाद SDM से भी मारपीट

Chhattisgarh Surajpur Head constable’s wife and daughter killed with sword: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। बदमाश कुलदीप साहू ने घर में घुसकर हत्या की, फिर शव को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया। शव अर्धनग्न अवस्था में मिले। घटना के बाद कार से भाग रहे आरोपी का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हालांकि, घटना से पहले आरोपी के परिजन कहीं चले गए थे। भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की। शहर बंद कर दिया गया और सूरजपुर थाने का घेराव कर दिया गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। पुलिस फरार आरोपी कुलदीप साहू की तलाश कर रही है।

सौतेले पिता ने 4 साल के मासूम की हत्या की: मां बच्चे को अपने पास रखना चाहती थी, इसलिए पटक-पटक कर मार डाला, दोनों ने की थी लव मैरिज

नहर के पास खेत में मिली अर्धनग्न लाश

इस दौरान हेड कांस्टेबल तालिब शेख ने घटना की सूचना कोतवाली थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों की तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह मेहू फैज और आलिया शेख की लाश सूरजपुर से करीब 5 किमी दूर जूर-पीड़ा रोड पर खेत की नहर में पड़ी मिली।

घर में फैला था खून, मां-बेटी गायब

ताबिल शेख अपनी पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए के मकान में रह रहा था। रविवार रात हेड कांस्टेबल जब रात्रि गश्त से लौटा तो पूरा घर खून से लथपथ था। पत्नी और बेटी गायब थीं। आशंका है कि हत्या जिले से निष्कासित अपराधी कुलदीप साहू ने की है। घटना वाले दिन उसने दूसरे पुलिसकर्मी पर खौलता तेल डाला था।

विवाद कैसे हुआ और क्यों उसकी हत्या की गई?

दरअसल दुर्गा विसर्जन से लौट रहे कांस्टेबल घनश्याम सोनवानी का बिरयानी सेंटर के पास कुलदीप साहू से विवाद हो गया था। इस दौरान कुलदीप ने कांस्टेबल घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल उड़ेल दिया। कांस्टेबल को झुलसने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

65 साल का प्रेमी और 35 की प्रेमिका: रिटायर रेलवे कर्मचारी का पैसा हड़पने प्यार की रची साजिश, फिर लवर संग कर दी हत्या

घटना के बाद पुलिस की टीम रात में कुलदीप साहू की तलाश कर रही थी, जिसमें हेड कांस्टेबल तालिब शेख भी शामिल था। रात में जब तालिब शेख ने कुलदीप साहू को पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपनी कार से तालिब शेख को कुचलने की कोशिश की। उसने तलवार भी दिखाई।

आशंका है कि इसके बाद कुलदीप साहू तालिब शेख के घर पहुंचा। उसने तलवार से पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी कुलदीप साहू की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button