: छत्तीसगढ़ में एक पत्नी के 3 महबूब: पति के अवैध संबंध तो वाइफ के 2 बॉयफ्रेंड, जानिए क्या है लूट की साजिश ?
Chhattisgarh Surajpur Conspiracy to rob and kill businessman: सूरजपुर जिले के लटोरी में व्यापारी और उसके पिता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। व्यापारी के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध थे। इसको लेकर पत्नी से विवाद होता रहता था। इसलिए पत्नी ने दो प्रेमी बना लिए। इसके बाद तीनों ने लूट की साजिश रची।
Chhattisgarh Surajpur Conspiracy to rob and kill businessman: जानकारी के अनुसार 25 जून की रात लटोरी निवासी संजय अग्रवाल के घर में दो युवक चोरी की नीयत से रात 1 से 2 बजे के बीच घुसे। Chhattisgarh Surajpur Conspiracy to rob and kill businessman: उनके शोर मचाने और टॉर्च की रोशनी से संजय अग्रवाल और उनके पिता सुभाष अग्रवाल जाग गए। दोनों युवकों ने पिता-पुत्र पर तलवार से हमला कर दिया। डंडे से उनकी पिटाई की और भाग गए। दोनों प्रेमियों के साथ पत्नी भी गिरफ्तार Chhattisgarh Surajpur Conspiracy to rob and kill businessman: इस दौरान आरोपियों की तलवार और एक तौलिया घटना स्थल पर ही छूट गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध जागेश्वर चौधरी (30) और मिथलेश चौधरी (33) को हिरासत में लिया तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने संजय अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल (30) को भी हिरासत में लिया। पत्नी ने ही रची थी साजिश Chhattisgarh Surajpur Conspiracy to rob and kill businessman: पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके पति संजय अग्रवाल के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे। मना करने पर दोनों के बीच झगड़ा होता था। इसी बीच उसकी जान-पहचान जागेश्वर और मिथलेश से हुई और उसने दोनों को अपना प्रेमी बना लिया। Chhattisgarh Surajpur Conspiracy to rob and kill businessman: सुनीता अग्रवाल ने इन दोनों युवकों को घर में काफी पैसा होने की जानकारी दी और लूट की साजिश रची। सुनीता अग्रवाल ने ही जागेश्वर और मिथलेश को लूट के लिए घर बुलाया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन