Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगल से दो कट्टर माओवादियों को पकड़ा है। गिरफ्तार माओवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सली का मर्डर: घर से किडनैप कर ले गए कातिल, फिर सड़क पर फेंकी लाश
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: गिरफ्तार माओवादी जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में छिपे हुए थे। जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो वे भागने लगे। जवानों ने पीछा कर दोनों माओवादियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और बारूद के साथ टाइमर बम मिले हैं।
जमीन के नीचे मौत को फिट करने वाले गिरफ्तार
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: फोर्स के मुताबिक, जवान रूटीन सर्चिंग पर जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे कैंप से जंगल की ओर निकले थे। जब फोर्स दुरंदरभा इलाके में पहुंची तो जंगल में दो लोग जवानों को देखकर छिपने लगे।
छत्तीसगढ़ में महिला नक्सली का एनकाउंटर: Bastar Fighters के जवानों ने मार गिराया, 303 राइफल बरामद
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: जवानों ने उन्हें ललकारा और घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार दोनों माओवादियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं।
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद वहां से बम बनाने का सामान और टाइमर बम भी मिले। नक्सली जवानों को निशाना बनाने के लिए बम लगाने की फिराक में थे।
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: बस्तर एएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि सुकमा में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नक्सली इन दिनों शहादत सप्ताह भी मना रहे हैं। नक्सलियों के शहादत सप्ताह को देखते हुए फोर्स अलर्ट मोड पर है।
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: बस्तर एएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि 28 जुलाई को भी डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की टीम सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया।
वे जवानों को निशाना बनाने की कोशिश करते थे
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: गिरफ्तार नक्सलियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार नक्सलियों में ओयाम छोटू और चोरस हूंगा मिलिशिया सदस्य हैं।
Chhattisgarh Sukma Two Naxalites Arrested: ओयाम और हूंगा जगरगुंडा के दुरंदरभा इलाके में आईईडी लगाने का काम करते हैं। पकड़े गए नक्सली सड़कें अवरुद्ध करने और सैनिकों को घात लगाकर फंसाने के लिए बम भी लगाते हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS