छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

झीरम कत्लकांड़ की कातिल अरेस्ट: हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, सैकड़ों जवानों का बहा चुकी है खून

Chhattisgarh Sukma Female Naxalite arrested Jheeram massacre: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने एक कट्टर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला नक्सली वर्ष 2013 में झीरम नक्सली हमले में शामिल थी और सैकड़ों जवानों व आम लोगों की हत्या में शामिल थी। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने गिरफ्तार महिला नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

झीरम हमले में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार

Chhattisgarh Sukma Female Naxalite arrested Jheeram massacre: सुकमा एएसपी निखिल राखेचा ने बताया, “10 अगस्त को गादीरास थाने से जिला बल की एक पार्टी को नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान के लिए अटपाल और मनकापाल क्षेत्र में भेजा गया था।

बस्तर में एनकाउंटर में मारा गया नक्सली: एक लाख का था इनाम, जवानों की फायरिंग से भाग निकले मौत के सौदागर

Chhattisgarh Sukma Female Naxalite arrested Jheeram massacre: तलाशी अभियान के दौरान दो गांवों के बीच पुल के पास एक संदिग्ध महिला दिखी। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। महिला के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली।

Chhattisgarh Sukma Female Naxalite arrested Jheeram massacre: पूछताछ में महिला ने नक्सल संगठन में काम करने की बात स्वीकार की। सुकमा एएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम माड़वी देवे (28 वर्ष) है, जो नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन में मलेंगर एरिया कमेटी के अंतर्गत पालनार एलओएस कमांडर/एसीएम के पद पर पदस्थ थी।

Kanker 12 Naxalites Killed: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली ढेर, C-60 के PSI सहित 2 जवान घायल

Chhattisgarh Sukma Female Naxalite arrested Jheeram massacre: छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। गादीरास थाने में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह नक्सली पिछले 15-16 सालों से ओडिशा के अलग-अलग जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय थी।

टिफिन बम समेत विस्फोटक सामग्री जब्त

Chhattisgarh Sukma Female Naxalite arrested Jheeram massacre: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला नक्सली के कब्जे से 5 किलो वजनी 1 टिफिन बम, 4 डेटोनेटर, 4 जिलेटिन रॉड, 10 मीटर बिजली का तार, 2 मीटर कोडेक्स वायर, 05 टॉर्च बैटरी समेत अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल पुलिस पार्टी पर हमला करने की नीयत से किया जा रहा था।

छत्तीसगढ़ में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई: तीन जिलों की सीमा पर हुई मुठभेड़, शव और हथियार लेकर लौटे जवान

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के इन घटनाओं में रही शामिल :

  • 2011-12 में बस्तर जिले के नक्सली हमले में शामिल थी, 04 जवान शहीद.
  • 2012 में डिलमिली में डामर प्लांट व क्रेशर प्लांट आगजनी की घटना में शामिल.
  • 2013 में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी हमले में शामिल थी. झीरम हमले में कांग्रेसी नेता और जवान सहित 32 लोगों की मौत हुई थी.
  • 2014 में टाहकवाड़ा घटना में शामिल थी. 15 जवान और 1 नागरिक की मौत.
  • 2016 में मैलावाड़ा घटना में शामिल थी. 9 जवान शहीद.
  • 2017 में बुरकापाल घटना में शामिल थी. 25 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे.
  • 2018 में दंतेवाड़ा मद्दाड़ी आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल थी. 7 जवान शहीद और 5 हथियार लुटे गए.
  • 2018 में अरनपुर घटना में शामिल थी. 1 पत्रकार व 2 जवान शहीद.
  • 2019 में दंतेवाड़ा आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल थी. विधायक सहित 4 जवान शहीद.
  • 2020 में मीनपा घटना में शामिल थी. 17 जवान शहीद और 15 जवान घायल हुए.

इसके साथ ही गिरफ्तार महिला नक्सली माड़वी देवे कई अन्य नक्सली घटनाओं में भी शामिल रही है. इनमें हत्या, लूटपाट, आगजनी, आईईडी ब्लास्ट, फायरिंग जैसे घटनाएं शामिल है.

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button