छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में पति-पत्नी का काट डाला गला: बिस्तर पर मिली दोनों की लाश, सिर और गले पर बेरहमी से वार

Chhattisgarh Sakti Husband And Wife Murdered By Slitting Their Throats: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मंगलवार रात एक बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव बिस्तर पर मिले। सिर और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।

Chhattisgarh Sakti Husband And Wife Murdered By Slitting Their Throats: दरअसल, ग्राम मुक्ता निवासी मगन गबेल (60) और पत्नी बुधवारा बाई (55) घर में ही किराना दुकान चलाते थे। वे खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन भी करते थे। मंगलवार रात खाना खाने के बाद दोनों कमरे में सोने चले गए। तभी अज्ञात हमलावरों ने सोते समय उनकी हत्या कर दी।

Chhattisgarh Sakti Husband And Wife Murdered By Slitting Their Throats: बुधवार को जब दुकान नहीं खुली तो पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद बिलासपुर से पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

घर में बिखरा मिला सामान

Chhattisgarh Sakti Husband And Wife Murdered By Slitting Their Throats: मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घर के कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा मिला। इसलिए चोरी की आशंका जताई जा रही है। घर में पति-पत्नी दोनों अकेले रहते थे। उनके कोई बच्चे नहीं हैं। इसलिए यह पता नहीं चल पाया है कि कुछ चोरी हुआ है या नहीं।

संपत्ति विवाद की भी हो रही चर्चा

Chhattisgarh Sakti Husband And Wife Murdered By Slitting Their Throats: हत्या के बाद ग्रामीणों में वजह को लेकर चर्चा गरम है। ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति विवाद चल रहा था। इस ओर भी संदेह जताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button