छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में 6 की मौत: ननद-भाभी और उसकी सहेली को कुचला, फिर ट्रक ने 2 छात्रों को रौंदा, पढ़िए खूनी संडे की कहानी

Chhattisgarh Sakti 3 Women Crushed To Death By A Trailer: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। सक्ती जिले में एक ट्रेलर ने मॉर्निंग वॉक पर निकली ननद-भाभी और उसकी सहेली को कुचल दिया। धमतरी में एक ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली दो छात्राओं को कुचल दिया।

आइए आपको अलग-अलग शहरों में हुए हादसों के बारे में सिलसिलेवार बताते हैं

सक्ती जिले में 2 हादसे, 4 मौतें

सक्ती के बाराद्वार थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 युवतियों की जान चली गई। ग्राम मुक्तराज निवासी बिंदिया बरेठ (21 वर्ष), उसकी भाभी आकांक्षा बरेठ (22 वर्ष) और सहेली सीमा भैना (22 वर्ष) कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रही थीं। इसके लिए तीनों रोज सुबह दौड़ने जाती थीं।

तीनों की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Sakti 3 Women Crushed To Death By A Trailer: रविवार की सुबह करीब 5 बजे तीनों दौड़ लगाने के बाद सड़क किनारे टहल रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीनों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना बाराद्वार पुलिस को दी।

बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारी

Chhattisgarh Sakti 3 Women Crushed To Death By A Trailer: इस बीच सक्ती जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ग्राम दतौद चौक के पास हुआ। मृतक की पहचान सुरजी चंद्रा निवासी ठुठी के रूप में हुई है, जो दतौद में भागवत कथा सुनने गया था।

धमतरी में 2 छात्रों की मौत

Chhattisgarh Sakti 3 Women Crushed To Death By A Trailer: धमतरी जिले में 2 छात्रों समेत 3 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 12 साल के 2 छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। तीनों मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।

Chhattisgarh Sakti 3 Women Crushed To Death By A Trailer: ट्रक रेत लेने जा रहा था, टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम भी कर दिया। मामला केरागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलौनी का है।

गरियाबंद में जली हुई कार मिली

Chhattisgarh Sakti 3 Women Crushed To Death By A Trailer: गरियाबंद में नेशनल हाईवे के पास सुबह-सुबह खाई में पूरी तरह जली हुई कार देखी गई। कार पलटी हुई थी और उसका दरवाजा भी बंद था, लेकिन अंदर कोई नहीं था। ऐसे में यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button