छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

रशियन लड़की को किसने और क्यों लाया रायपुर ? उसकी किस-किस से हुई मुलाकात, अब पुलिस उगलवाएगी सच

Chhattisgarh Raipur Russian Girl High Voltage Drama Controversy: छत्तीसगढ़ के रायपुर के वीआईपी रोड पर हंगामा करने वाली रशियन युवती और उसके वकील दोस्त को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी। पुलिस यह पता लगाएगी कि रशियन युवती रायपुर क्यों आई थी? उसे छत्तीसगढ़ कौन लेकर आया था? उसका किससे संबंध है?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रशियन युवती सत्तारोवा नादिराखों के पास टूरिस्ट वीजा है। लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करना चाहती है। ताकि रायपुर में युवती के लोकल कनेक्शन का खुलासा हो सके।

31 जनवरी को पहुंची थी रायपुर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रशियन युवती 31 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई होते हुए रायपुर आई थी। इसके बाद वह टाटीबंध स्थित एक होटल में ठहरी थी। इस दौरान 5 फरवरी को वीआईपी रोड स्थित एक बार में उसकी अपने वकील से जान-पहचान हुई। इस बीच दोनों होटल में भी गए।

इसके साथ ही दोनों ने बार में खूब शराब भी पी। फिर वे होटल के लिए निकल रहे थे। तभी नशे की हालत में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसने स्कूटर सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी।

दूसरे की जान जोखिम में डालने की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना मामले में जानबूझकर दूसरे की जान जोखिम में डालने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में रूसी युवती और वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में अगर पीड़िता गंभीर रूप से घायल होती है तो कोर्ट आरोपी को 3 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है।

विदेशी सेक्स रैकेट का खुलासा: रशियन मॉडल के नाम पर होती थी बुकिंग, होटल में पहुंची पुलिस तो रह गई दंग

अब जानिए…रशियन मामले में क्या हुआ..

आपको बता दें कि, 6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे उज्बेकिस्तान के ताशकंद की रहने वाली युवती अपने वकील दोस्त भावेश आचार्य के साथ वीआईपी रोड पर ‘भारत सरकार’ लिखी कार चला रही थी। वह नशे में थी। उसने स्कूटर सवार युवकों को टक्कर मार दी।

जिससे युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए। जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। वे वीडियो शूटिंग से जुड़ा काम करते हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लड़की हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही

घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने गाड़ी रोक ली। तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई। गाड़ी से उतरकर रशियन विदेशी लड़की ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसका फोन मौके पर ही छूट गया। जिसके बाद वह वहां खड़े लोगों पर फोन रखने का आरोप लगाकर मोबाइल मांगने लगी। पुलिस उसे थाने चलने के लिए कहती रही, लेकिन वह नशे की हालत में वहां हंगामा करती रही।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button