छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बर्बरता: बिस्किट चोरी करने पर कर्मचारियों ने चोर को पीटा, फिर कपड़े बाधकर प्लेटफार्म पर घसीटा, देखते रहे RPF पुलिसकर्मी

Chhattisgarh Raipur Railway Station thief tied and dragged video: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर बिस्किट चोरी के आरोप में कैंटीन कर्मचारियों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद उसके पैर कपड़े से बांधकर प्लेटफार्म पर घसीटा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई।

मारपीट के दौरान वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछ रहा है कि तुम लोग कहां से हो, तो युवक को घसीटने वाला व्यक्ति कह रहा है कि यह चोर है, भैया, दुकानों से चोरी करता है, प्लेटफार्म नंबर पांच से। प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री और आरपीएफ जवान मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवक को घसीटने वाले व्यक्ति को नहीं रोका।

पैर में कपड़ा बांधकर प्लेटफार्म पर घसीटा

इसके बाद भी कर्मचारियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के पैर कपड़े से बांध दिए। फिर उसे डंडे से पीटते रहे। वे युवक को प्लेटफार्म 5 से घसीटते हुए प्लेटफार्म 1 पर ले आए। तभी वहां मौजूद एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी युवक को जीआरपी थाने ले जा रहे थे। घसीटे जाने के दौरान युवक का सिर प्लेटफॉर्म से रगड़ता रहा।

छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा: पैसेंजर ट्रेन बरगद के पेड़ से टकराई, इंजन के दो पहिए पटरी से उतरे

हाथ में डंडा लेकर युवक ने उसे घसीटा

वीडियो में दिख रहा है कि युवक के एक हाथ में डंडा है और दूसरे हाथ से वह पैर में कपड़ा बांधकर युवक को घसीट रहा है। उसके साथ दो और लोग हैं, जो उसके साथ चल रहे हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी एल.एस. राजपूत ने बताया कि घटना रात करीब 3 से 3:30 बजे की है।

स्टेशन पर घूम रहे एक युवक को भूख लगी तो उसने प्लेटफॉर्म कैंटीन से बिस्किट का पैकेट चुराने की कोशिश की। तभी कैंटीन के कर्मचारियों ने उसे देख लिया। उन्होंने युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया।

कांग्रेस नेता अधिक ब्याज में देता था पैसे, इसलिए मार डाला: ओडिशा में मंगवाया था हथियार, छत्तीसगढ़ में हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

आरपीएफ कर्मचारियों ने भी युवक को नहीं रोका

वीडियो में दिख रहा है कि इस घटना के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दो महिला आरपीएफ जवान खड़ी थीं। वे इन महिला जवानों के सामने ही युवक को कपड़े से बांधकर घसीट रही थीं। इसके बावजूद उन्होंने युवक को रोका तक नहीं।

महिला आरपीएफ कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरपीएफ प्रभारी एस दत्ता ने कहा कि जिन महिला कर्मचारियों के सामने यह घटना हुई, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, जीआरपी ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार किया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button