
Chhattisgarh Raipur Legends-90 Cricket League: ‘आज की रात मजा हुस्न’ गाने से हर जगह चर्चा में रहीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया रायपुर आ रही हैं। वे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बॉलीवुड के कई सितारों के साथ परफॉर्म करेंगी। दरअसल, रायपुर में 6 से 18 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग होने जा रही है।
जिसमें क्रिकेटर क्रिस गेल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह खेलते नजर आएंगे। इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखाएंगे। इससे पहले श्रीलंका में लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था।
इस बात की भी चर्चा है कि सोनू निगम, हार्डी संधू, विशाल मिश्रा जैसे गायक भी आएंगे। रायपुर में होने वाले इस क्रिकेट आयोजन में आयुष्मान खुराना समेत कई कलाकार भी नजर आएंगे।
इस बार छत्तीसगढ़ करेगा मेजबानी
क्रिकेट लीग के सीओओ तरुणेश परिहार ने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ इसकी मेजबानी करेगा। इसके सभी मैच रायपुर में खेले जाएंगे। इस लीग के शीर्ष खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन, मोईन अली और तिलकरत्ने दिलशान हैं।
रैना और रायडू छत्तीसगढ़ की टीम में
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई है। इसमें सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडू, पवन नेगी, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत सिंह मान, ऋषि धवन, उन्मुक्त चंद, अभिमन्यु मियुन, कॉलिन डी, शेल्डन जैक्सन, केवन कूपर, विशाल कुशवाह (छत्तीसगढ़) और अभिषेक सकुजा शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी इस लीग में मौका दिया जा रहा है। टीम फ्रेंचाइजी ने राज्य के अनुभवी खिलाड़ियों को सी कैटेगरी में रखा है। इसमें मुख्य रूप से विशाल कुशवाह, अमित मिश्रा, पुलिसकर्मी कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह शामिल हैं।
खिलाड़ियों को कैटेगरी के हिसाब से मिलेगी फीस
इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी ए, बी और सी में बांटा गया है। जिसके आधार पर उन्हें मैच फीस दी जाएगी। ए कैटेगरी में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि घरेलू क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को बी कैटेगरी में जगह दी गई है। कम अनुभव वाले खिलाड़ियों को सी कैटेगरी में शामिल किया गया है।
लीजेंड्स-90 की 7 टीमें, 15 ओवर के होंगे मैच
ये क्रिकेट मैच 15 ओवर के होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, बिग बॉस, दुबई जायंट, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सम्प्रमी नाम की टीमें होंगी। लीग का ड्राफ्ट नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में हुआ। इसमें टीम मालिकों ने तय मैच फीस के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन किया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा, बिग बॉस फेम शैफाली बग्गा मुख्य रूप से मौजूद रहीं।
सोनू निगम, हार्डी संधू, विशाल मिश्रा जैसे सिंगर भी आएंगे, रायपुर में होने वाले इस क्रिकेट इवेंट में आयुष्मान खुराना समेत कई एक्टर भी नजर आएंगे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS