Chhattisgarh Raipur gang war two people killed: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2 घंटे के अंदर गैंगवार में डबल मर्डर हो गया। शराब दुकान में हुए विवाद में हरीश गैंग ने रोहित सागर को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। इसकी भनक लगते ही रोहित गैंग के लड़कों ने हरीश को उसके घर से अगवा कर उसकी हत्या कर दी। दोनों ही मामले विधानसभा थाना क्षेत्र के हैं।
आमसिवनी स्थित विदेशी शराब भट्ठी में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ। इसी दौरान रोहित सागर की हत्या कर दी गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और डंडे से हमला करते नजर आ रहे हैं। रोहित सागर की हत्या हरीश साहू और 3-4 अन्य लड़कों ने की।
रोहित की हत्या का बदला लेने के लिए हरीश ने की हत्या
रोहित सागर की हत्या की खबर मिलते ही गैंग के लड़के भड़क गए। बड़ी संख्या में वे आमसिवनी इलाके में हरीश साहू के घर पहुंच गए। इस दौरान आरोपियों ने हरीश को घर से घसीटकर बाहर निकाला। उसका अपहरण कर करीब 3 किमी दूर खालबारा ले गए।
लड़कों ने खालबारा में हरीश को कुर्सी पर बांधा और फिर उसकी जमकर पिटाई की। उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे हरीश साहू की भी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों हत्याओं के बीच 2 से 3 घंटे का अंतर है
पहली हत्या रात करीब 8-9 बजे की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि 2 घंटे बाद अपहरण कर दूसरी हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने मौके से दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। घटना में दोनों गिरोह के 2-3 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शराब दुकान में शुरू हुआ विवाद, वीडियो में दिखा
डबल मर्डर से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि शराब दुकान में तीन-चार लड़के चाकू और डंडे लिए हुए हैं। खाने-पीने के दौरान विवाद करने के बाद वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। वे वहां खड़े लोगों पर हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में चाकू पकड़े युवक हरीश साहू है, जिसने पहले खुद हत्या की और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
स्थानीय पार्षद ने कहा- 25-30 लोगों ने किया अपहरण
स्थानीय पार्षद गोपेश कुमार साहू ने बताया कि हरीश साहू का करीब 25-30 लोगों ने अपहरण किया है। वे मिनी ट्रक में सवार होकर आए थे। हरीश को घर से उठाकर ले गए और बेरहमी से बांधकर हत्या कर दी। गोपेश ने कहा कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
चाय पीते समय हंसने पर चाकू मारकर हत्या: नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवक को मार डाला,
सभी के खिलाफ पहले से केस दर्ज
एएसपी राठौर ने बताया कि दोनों पक्षों के आरोपियों और हरीश के खिलाफ थाने में पहले से केस दर्ज हैं। वह पहले भी मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे मामलों में आरोपी रहा है। इनमें से कुछ के खिलाफ केस भी चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने 2-3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। कुछ आरोपी फरार हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS