छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

CAF जवान ने पी शराब, फिर सो गया: छत्तीसगढ़ में नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, जवानों के उठाने पर भी नहीं उठा

Chhattisgarh Raipur CAF jawan drinking alcohol VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में शराब पीते हुए सीएएफ के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वर्दी में है। वह डिवाइडर पर बैठकर शराब पी रहा है। नशे में धुत होकर वह सड़क पर सो गया। स्थानीय लोगों ने उसके हाथ-पैर पकड़कर उसे सड़क से हटाया। वीडियो आमानाका के पास पुल के नीचे का है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह जवान किसी बटालियन से ड्यूटी करने रायपुर शहर आया था। वीडियो में आसपास दिख रहे लोग जवान को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह नशे की हालत में लेटा हुआ है।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 29 ट्रेनें फिर कैंसिल: 10 से 28 सितंबर तक यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जानिए कहां चल रहा चौथी लाइन से जोड़ने का काम

पानी छिड़ककर उसे जगाने की कोशिश

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आमानाका पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जवान के चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन जवान इतना नशे में था कि वह अपनी जगह से हिला ही नहीं।

कांग्रेस नेता समेत परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या: छत्तीसगढ़ में पत्नी और 2 बेटों के साथ जहर खाया, कर्ज के चलते खुदकुशी की आशंका

रिपोर्ट बटालियन कमांडर को भेजी जाएगी

बताया जा रहा है कि जवान की वर्दी में जो बैज दिख रहा है, उससे लग रहा है कि वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का जवान है। हालांकि, अभी तक जवान की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में रायपुर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जवान की बटालियन का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद पूरी रिपोर्ट बटालियन कमांडर को सौंपी जाएगी। पुलिस ने जवान के चेहरे पर पानी डालकर उसे जगाने की कोशिश की। इसके बावजूद वह नहीं हिला।

ट्रेन की चपेट में आने से 2 दोस्तों की गई जान: छत्तीसगढ़ में दोनों के शव टुकड़ों में कटे थे, दिनभर मोबाइल गेम खेलते में रहते थे बिजी

दो दिन पहले एसएसपी ने किया था सस्पेंड

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुरानी बस्ती थाने के दो कांस्टेबल प्रकाश ओगरे और प्रमेश देवांगन को सस्पेंड किया था। प्रकाश पर अवैध शराब बेचने वालों को छोड़ने का आरोप था। प्रकाश डायल 112 में पदस्थ था, जबकि प्रमेश पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button