छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

BJP नेताओं में कूटम-कूट का LIVE VIDEO: पैसों को लेकर बीच सड़क तड़ातड़, पिटाई में फूटा सिर, जानिए किस-किस पर FIR

Chhattisgarh Raipur BJP Leaders Fight VIDEO: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पैसों को लेकर दो भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने सड़क पर ही एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। जिससे एक नेता का सिर फूट गया।

Chhattisgarh Raipur BJP Leaders Fight VIDEO: वह खून से लथपथ हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दूसरे पक्ष ने भी सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक कटोरा तालाब स्थित नेताजी होटल के मालिक राहुल चंदनानी हैं। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपने होटल पर बैठे थे। इसी दौरान संदीप मेघानी और नितेश कुमार उनकी दुकान पर पहुंचे। पैसों को लेकर उनमें गाली-गलौज होने लगी। वे राहुल को उधार में दिए गए पैसे मांग रहे थे।

7-8 लोगों ने मिलकर सड़क पर पीटा

Chhattisgarh Raipur BJP Leaders Fight VIDEO: इस दौरान सचिन मेघानी के साथ 6-7 और लोग पहुंच गए। संदीप मेघानी और नितेश कुमार ने मिलकर सड़क पर ही राहुल चंदनानी की पिटाई शुरू कर दी, जिसमें दोनों तरफ से लात-घूंसे चले।

Chhattisgarh Raipur BJP Leaders Fight VIDEO: इस दौरान जब राहुल की मां बीच-बचाव करने आईं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस मारपीट में राहुल के सिर से खून बहने लगा। उसके कंधे और बाएं हाथ पर भी चोटें आईं।

दूसरे पक्ष ने की शिकायत

सिविल लाइंस थाना प्रभारी रोहित मानेकर ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और विवाद को शांत कराया। राहुल चंदनानी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी बुधवार को पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि उन्होंने विवाद शुरू नहीं किया।

दोनों नेता भाजपा से जुड़े हैं

Chhattisgarh Raipur BJP Leaders Fight VIDEO: इस मामले में राहुल चंदनानी भाजयुमो के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। वे कटोरा तालाब क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं। सचिन मेघानी भारतीय जनता पार्टी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष हैं।

Chhattisgarh Raipur BJP Leaders Fight VIDEO: इस मामले में पुलिस ने करण बजाज, सचिन मेघानी, संदीप मेघानी, दिव्यांश सक्सेना, कमल पारेख, याकूब गनी, मनोज जोशी और नितेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button