छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में मुंगेली के गैंती गैंग की कहानी: 25 घरों में की करोड़ों की चोरी, बिना रेकी के घुसते थे, जानिए कौन-कौन हैं ये शातिर चोर ?

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: पिछले 7 महीनों में रायपुर में करीब 25 घरों में 1.25 करोड़ रुपए की चोरी हो चुकी है। पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 चोर, 3 ज्वेलर्स और चोरी के माल को ठिकाने लगाने वाले 5 लोग शामिल हैं। बिलासपुर-मुंगेली के लड़कों ने गैंती-गैंग बना रखी थी। वे सूने घरों में बिना रेकी किए चोरी करते थे। गैंती से ताला तोड़ते थे।

  

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर क्राइम एएसपी और डीएसपी ने शातिर चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई। जिसमें वे पुलिसकर्मी शामिल थे जो चोरी की अलग-अलग घटनाओं से खास पैटर्न निकालने में माहिर हैं।

एंटी क्राइम यूनिट की पुलिस टीम ने मार्च 2024 से सितंबर 2024 तक यानी 7 महीने में रायपुर के मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा और मंदिर हसौद जैसे आउटर थानों में हुई चोरी की घटनाओं की जांच शुरू की। इन इलाकों की रिहायशी कॉलोनी में सिलसिलेवार 25 घरों में चोरी हुई।

सभी घरों के ताले लाल रंग की कुदाली (कुदारी) से तोड़े गए 

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: पुलिस जांच में पता चला कि जिन घरों के ताले तोड़े गए, उन पर लाल रंग के पेंट के निशान थे। जो तोड़ते समय ताले में चिपक गए। पुलिस को शक है कि सभी चोरियां एक ही गिरोह ने की हैं।

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी भी नजर आया। उसके हाथ में कुदाली थी। उसका चेहरा देखने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

रायपुर में किराए का मकान लिया था

तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने रायपुर में किराए के मकान को अपना ठिकाना बना रखा था। फिर पुलिस ने दबिश देकर बिलासपुर निवासी सृजन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सृजन एक शातिर चोर है और इस गिरोह का सरगना है।

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: उस पर चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। मध्यप्रदेश और ओडिशा के चोर गिरोहों की तरह उसने छत्तीसगढ़ के स्थानीय अपराधियों को इकट्ठा करके अपना गिरोह बनाया था।

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: वह मुंगेली निवासी शफीक मोहम्मद और उमेश उपाध्याय के साथ मिलकर घरों में सेंध लगाता था। उसने दोनों को ताले तोड़ने और चालाकी से चोरी करने का प्रशिक्षण भी दे रखा था। पुलिस ने शफीक और उमेश को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने घर चुनने का पैटर्न बताया

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों ने 25 घरों में चोरी करने से पहले कोई रेकी नहीं की थी। तीनों आरोपी बाइक से बाहरी कॉलोनियों में पहुंचते थे।

उन्हें वाहन को कुछ दूरी पर खड़ा करके एक-एक घर में कुदाल से तलाशी लेनी होती थी। जिन घरों में ताला लगा होता था, वे कुदाल से ताला तोड़कर अंदर घुस जाते थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं होता था कि घर किसका है और अंदर कितना सामान हो सकता है।

अलमारियों से लाखों के जेवर चोरी

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: आरोपी सृजन ने शफीक और उमेश के साथ मिलकर घरों की अलमारी और लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी की। इनकी सबसे बड़ी चोरी विधानसभा थाना क्षेत्र के एक घर से 10 लाख रुपए की थी।

Chhattisgarh Raipur: 1.25 Crore Rupees Stolen From 25 Houses: आरोपियों ने विधानसभा थाना क्षेत्र में 9 चोरियां कीं। वहीं, मुजगहन थाना क्षेत्र में 12 चोरियां कीं। इसके अलावा मंदिर हसौद और तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र की कॉलोनियों में दो-दो घरों में वारदातें कीं।

सुनार ने 15 हजार रुपए प्रति तोला खरीदा सोना, अब गिरफ्तार

शातिर गैंती गिरोह में सुनार भी शामिल थे। वे चोरी के जेवर 15 हजार रुपए प्रति तोला खरीदकर उसे पिघला देते थे। पुलिस का कहना है कि ज्वैलर्स को पता था कि माल चोरी का है। इसलिए वे चोरों को कम पैसे देते थे। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले तीन ज्वैलर्स के मालिकों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरवी रखा है लाखों का सोना

पुलिस ने आरोपियों के पास से 316 ग्राम सोना, करीब 3 किलो चांदी, पांच मोबाइल और दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने अब तक 35 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार चोरी हुए कुल माल की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए है, जो अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों में गिरवी है। पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद माल बरामदगी की प्रक्रिया शुरू करेगी।

आरोपियों के नाम

  • सृजन शर्मा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरकंडा खमतराई बिलासपुर।
  • उमेश उपाध्याय, उम्र 26 वर्ष, निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।
  • शफीक मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।

माल खपाने वाले सह-आरोपी

  • हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा 18 साल, निवासी विनोबा भावे नगर जैतखाम थाना मुंगेली बिलासपुर।
  • मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी उम्र 40 साल, निवासी बशीर खान वार्ड पंडरिया रोड मुंगेली बिलासपुर।
  • मेवा लाल कश्यप उम्र 43 साल, निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर।
  • हेमंत कश्यप उम्र 33 साल, निवासी परसा कांपा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
  • कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू उम्र 30 साल, निवासी निकारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।

प्रकरण में संलिप्त ज्वेलर्स

  • जय कुमार सोनी उम्र 42 साल, निवासी थाना मुंगेली बिलासपुर।
  • राजेश कुमार सोनी उम्र 35 साल, निवासी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
  • भूषण कुमार देवांगन उम्र 35 साल, निवासी बिरगांव थाना उरला रायपुर।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button