रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. खरसिया स्थित स्काई एलॉयज फैक्ट्री में सेलो टैंक गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. जबकि 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक स्काई एलॉयज में रोजाना की तरह श्रमिक काम कार्य रहे थे. इसी दौरान सेलो टैंक अचानक गिर भरभरा कर गिर गया, जिससे उसकी चपेट में कई मजदूर आ गए. अभी तक अधिकारी तौर पर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो जाने की जानकारी मिली है. 4 कर्मचारी घायल है. वहीं मलबे में कई और मजदूरों के दबे होने की सूचना है.
प्लांट के भीतर हुए घटना से पूरे प्लांट में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर श्रमिकों की मलबे में दबे लोगों को निकाल रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस दुर्घटना में घायलों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है. जिस वक्त यहां सेलो टैंक गिरा कई मजदूर अपने काम में व्यक्त थे.