छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी पलटने से SI की मौत: आरक्षक समेत 3 जख्मी, एसआई ने हाल ही में की थी तीसरी शादी

Chhattisgarh Pendra Korba SI dies after police vehicle overturns: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस वाहन पलटने से एसआई विलायत हुसैन की मौत हो गई। उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम यूपी से कोरबा लौट रही थी, तभी गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास आज सुबह साढ़े छह बजे यह हादसा हुआ।

हादसे से कुछ घंटे पहले एसआई ने एक भावनात्मक गीत के साथ व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। गीत के बोल थे “कोई न जाने कब आ जाए गाड़ी बिछड़ जाने की”। कोरबा जिले के पाली थाने की पुलिस विलायत हुसैन के नेतृत्व में एक आरोपी को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के कानपुर गई थी। एसआई ने हाल ही में तीसरी शादी की थी।

सड़क पर घसीटने के बाद खेत में पलट गई गाड़ी

एसआई जांचकर्ता रोहित डहरिया का कहना है कि कुत्ते को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। कई मीटर तक घसीटने के बाद वाहन खेत में पलट गया। मृतक एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button