बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित तेलंगाना के मुल्गु जिले से ग्रेहाउंड टीम ने बीजापुर इलाके में 2 माओवादियों को मार गिराया है. यहां इन तीनों जिलों जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर मुठभेड़ जारी है. तीनों जिलों की सेना ने मरजुम इलाके में नक्सलियों को घेर लिया है.
लाल आतंक की कायराना करतूत: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल, पेट के आर-पार हो गई कायरों की गोली
बताया जा रहा है कि यहां भी जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि बीजापुर में मार गिराया है. एक नक्सली संभागीय समिति सुधाकर का सदस्य है. उस पर आठ लाख रुपये का इनाम था. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर ग्रेहाउंड की टीम सुबह नक्सली अभियान पर निकली थी. इसी बीच बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के जंगलों में जब जवान पहुंचे तो पहले से ही घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए हैं, जिसमें एक की पहचान कट्टर माओवादी सुधाकर के रूप में हुई है. वहीं, जवानों ने मौके से तलाशी के बाद एलएमजी और एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है. फिलहाल इस इलाके में भी जवानों का तलाशी अभियान जारी है.
तीन जिलों की सीमा पर मुठभेड़ जारी
इधर दंतेवाड़ा, जगदलपुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित मरजुम इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में भी कई बड़े नक्सली नेताओं की सूचना पर तीनों जिलों से भारी संख्या में फोर्स रवाना की गई.
नक्सल BIG BREAKING: नक्सलियों ने आदिवासियों की बिछा दी लाशें, जानिए कितने लोगों का किया कत्ल ?
मरजुम के जंगल में जवानों ने नक्सलियों को तीन तरफ से घेर लिया है. यहां मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. लेकिन अभी तक नेटवर्क नहीं होने के कारण कनेक्शन नहीं हो पा रहा है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001