छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत 6 लोगों की मौत: छत्तीसगढ़ में टायर फटने से बोलेरो पलटी, ट्रेलर ने 3 दोस्तों को कुचला

Chhattisgarh Mungeli Sakti road accident 6 people including father and son died: छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मुंगेली के सरगांव थाना क्षेत्र में बोलेरो पलटने से पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं सक्ती जिले के डबरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर ने 3 दोस्तों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कार सवार रायपुर से बिलासपुर जा रहे थे। वे सरगांव के पास पहुंचे ही थे कि रायपुर-बिलासपुर एनएच-130 पर गड्ढे से निकली रॉड की वजह से बोलेरो का टायर फट गया। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राहगीरों और पुलिस ने बोलेरो से बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस के जरिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मौत के साय में जी रही देश की राजधानी दिल्ली: AQI-400 पार, सांस संबंधी मरीज 35% बढ़े, 6 दिन तक प्रदूषण कम होने के आसार नहीं

मृतकों की पहचान हो गई है

मृतकों की पहचान हो गई है। बिसारू साहू (55) पिता पुन्नू साहू, छबिलाल साहू (20) पिता बिसारू साहू और इंद्रपाल उर्फ ​​मोटू (35) पिता भगतराम पाल की मौत हो गई है। घायलों में रुक्मणी साहू, यू प्रसाद और महेश शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल सभी लोग बलौदाबाजार के सुहेला के हिरमी गांव के निवासी थे, जो पारिवारिक समारोह में शामिल होने बिलासपुर सकरी जा रहे थे।

दूसरा हादसा

सक्ती जिले के बोड़ासागर में रविवार रात करीब 9 बजे एक ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चिखली में काली पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जहां मेला भी लगा हुआ है। मेला देखने जाते समय तीनों हादसे का शिकार हो गए।

150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 22 की मौत: झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे, जानिए कैसे और कब हुआ हादसा ?

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में गिरजा राम माली, नरेश माली, डोरी लाल माली गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डायल 112 की मदद से उन्हें डभरा सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button