नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में सरपंच-सचिव, ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर मानस भवन को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में आतुर हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने मानस भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति दिलाई है। अब उसी पैसे को घटिया निर्माण कराकर पानी में बहाने को आतुर हैं।
4 लाख रुपए निकाल लिए जिम्मेदार
Chhattisgarh Mungeli Poor quality in Manas Bhawan construction: मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत ग्राम लछनपुर महंत का है। यहां सरपंच-सचिव, ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर करीब 4 लाख रुपए निकाल लिए हैं, जबकि 6 लाख रुपए अभी बाकी है। निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है।
कॉलम अगल साइड है, फुटिंग अलग
Chhattisgarh Mungeli Poor quality in Manas Bhawan construction: ग्रामीणों ने बताया कि जो कॉलम के लिए गड्ढे खोदे गए हैं, उसमें कॉलम अगल साइड है, फुटिंग अलग हो रहा है। इससे मानस भवन की नींव कमजोर हो रही है। आने वाले समय में कुछ हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।
ठेकेदार और इंजीनियर की मनमानी से ग्रामीण परेशान
Chhattisgarh Mungeli Poor quality in Manas Bhawan construction: ग्रामीणों ने बताया कि मानस मंच शेड निर्माण में घटिया काम को लेकर जनपद पंचायत CEO से मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन साहब ध्यान नहीं दिए, जिससे काम अब भी जारी है। सरपंच-सचिव, ठेकेदार और इंजीनियर की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।
घटिया क्वालिटी की सामग्रियां लगाई जा रही
Chhattisgarh Mungeli Poor quality in Manas Bhawan construction: ग्रामीणों ने बताया कि जब विधायक अरुण साव ने अपने मद से स्वीकृति दिलाई थी, वह सब खुश थे, लेकिन जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, उसे देखकर सब मायूस हो गए। सरपंच की लापरवाही से घटिया क्वालिटी की सामग्रियां लगाई जा रही है। विरोध में कई पंच समेत सैकड़ों ग्रामीणों उतर आए हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS