छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

वंदे भारत ट्रेन के 3 कोच पर फेंके गए पत्थर: विशाखापट्टनम से लौटते समय कांग्रेस नेता के भाई ने की पत्थरबाजी, 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Mahasamund stone pelting on Vande Bharat train: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि 5 लोगों ने पथराव किया, जिससे ट्रेन के तीन कोच C2-10, C4-1, C9-78 के कांच टूट गए। रेलवे पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता के भाई समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 13 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन था। ट्रेन सुबह 7.10 बजे दुर्ग से महासमुंद, बागबाहरा होते हुए विशाखापट्टनम गई थी। लौटते समय शुक्रवार रात करीब 9 बजे बागबाहरा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी 5 आरोपियों ने पथराव कर दिया।

दशहरा और दिवाली पर 6-6 दिन की छुट्टी: छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म-शीतकालीन अवकाश समेत 52 दिन की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

कांग्रेस नेता के भाई ने किया पथराव

आरपीएफ के मुताबिक, पथराव करने वालों में आरोपी शिव कुमार बघेल, देवेंद्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव शामिल हैं। शिव कुमार बघेल युवा कांग्रेस खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल का भाई है।

छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों से हटेंगे धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पीएम जन औषधि केंद्र खुलेंगे, पहले वेंटिलेटर पर थे हॉस्पिटल

रायपुर रेलवे स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह धाकड़ का कहना है कि ये सभी असामाजिक तत्व हैं। पांचों आरोपी बागबाहरा इलाके के रहने वाले हैं। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इन सभी को रायपुर रेलवे स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ अभी जारी है। पथराव के पीछे की वजह भी पता की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button