Mahasamund Police recovered gold worth more than Rs 4 crore: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोना तस्करी रोकने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सोने की तस्करी कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने तस्करों के पास से सात किलो से ज्यादा सोना बरामद किया है.
जब्त सोने की कीमत 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी तस्करों के पास से दो लग्जरी कारें और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
तस्करों को एनएच-53 पर रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास से पकड़ा गया है. पुलिस ने तस्करों को उस वक्त गिरफ्तार किया है जब वे खड़कपुर से सोना लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे. पांचों तस्करों के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है.
साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की है. आगे की कार्रवाई के लिए मामला भारत सरकार की जांच एजेंसी डीआरआई को सौंपा जाएगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS