Lok Sabha Elections Bilaspur Rahul Gandhi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सकरी सिंचाई कॉलोनी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 2 बजे सकरी के सिंचाई कॉलोनी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की सभा की तैयारी के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारी बिलासपुर प्रवास कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पीसीसी के सह प्रभारी विजय जांगिड़, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम ने दौरा किया.
राहुल की सभा में प्रभावी भीड़ जुटाने के संबंध में उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी है. राहुल गांधी की सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के अलावा लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी और कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहेंगे. शहर अध्यक्ष विजय पांडे एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभी कांग्रेसजनों एवं आम जनता से राहुल गांधी की आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
बता दें कि , कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS