छत्तीसगढ़स्लाइडरस्वास्थ्य

नक्सलियों से जीता, जिंदगी से हारा: बस्तर फाइटर जवान की मलेरिया-पीलिया से मौत, कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था

Chhattisgarh Kanker Bastar fighter jawan Uttam Mandavi dies of malaria-jaundice: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात बस्तर के एक सेनानी की मलेरिया से मौत हो गई। जवान कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में ड्यूटी पर था। दो दिनों तक छिंदपुर के जंगलों में ड्यूटी करने के बाद उसे मलेरिया संक्रमित पाया गया और बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दरअसल, भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करठी निवासी जवान उत्तम मंडावी (24) कोड़ेकुर्सा में पदस्थ था। उसे 19 मार्च को कांकेर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जवान मलेरिया और पीलिया से संक्रमित पाया गया। जवान की हालत गंभीर थी। उसे बेहतर इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया था।

छत्तीसगढ़ में NIA की छापेमारी से हड़कंप: Kaladas Dahriya के घर दिल्ली से पहुंची थी टीम, जानिए क्या है नक्सल कनेक्शन ?

पीलिया-मलेरिया के कारण कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया

जवान पहले से ही पीलिया से संक्रमित था। जंगल में ड्यूटी के दौरान उसे मलेरिया हो गया। जिसके कारण जवान के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। जिसके कारण जवान की हालत गंभीर हो गई और अंगों ने काम करना बंद कर दिया। उसे मेकाहारा से बालाजी अस्पताल रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता का कत्ल: धारदार हथियार से सिर और गर्दन पर मारा, लाश को घसीटकर फेंके, जानिए मौका-ए-वारदात से क्या मिला ?

कब से पीलिया हुआ, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है- सीएमएचओ

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि आरक्षक उत्तम मंडावी के कई अंग काम नहीं कर रहे थे। उसे रायपुर रेफर किया गया था। जवान को पीलिया भी हो गया था। परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है कि कब से उसे पीलिया हुआ था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button