
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक विधवा महिला की हत्या कर दी गई है. महिला को एक युवक ने जंगल में शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती कर रहा था, लेकिन महिला ने उसे मना कर दिया. इससे तैश में आकर युवक ने महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मामला अस्ता थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, इस मामले में महिला के भाई जरापथ निवासी जयपाल राम ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी को मेरी बहन झिबरी बाई (50) घर से बकरी चराने के लिए मुंकुपथ टोकरी जंगल गई थी. तब से उसके बारे में कुछ पता नहीं चला है. वह अभी तक घर नहीं लौटी है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. जयपाल ने बताया था कि झिबरी बाई की मृत्यु के बाद वह अपने पति के साथ रहती थी.
2 दिन बाद मिला शव
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसी जंगल में जांच के बाद झिबरी बाई का शव जंगल में एक झाड़ी के पास मिला. पुलिस को जब उसका शव मिला तो उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. उसके सिर में किसी उपकरण से वार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने उसी जंगल में और तलाश की तो पुलिस को मौके से कुछ दूर कुल्हाड़ी मिली. जिस पर खून लगा था. इस पर पुलिस ने एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया.
दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में 2 लोगों की मौत, CG के पति-पत्नी MP में घायल
आरोपित के घर पहुंचा कुत्ता
इधर एफएसएल की टीम जांच कर रही थी. वहीं श्वान दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और उस कुल्हाड़ी को सूंघते हुए श्वान दस्ते का कुत्ता सुलेंद्र राम के घर (28) के पास रुक गया. तभी पुलिस को सुलेंद्र पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सुुलेंद्र के घर से भी पूछताछ की, लेकिन सुलेंद्र घर पर नहीं था. तब पुलिस ने गांव और उसके कार्यस्थलों पर भी छापेमारी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
रात को जब वह घर आया तो पकड़ा गया
बताया गया कि मंगलवार को जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने उसके घर के आसपास लोगों को खड़ा कर दिया था. उधर, सुलेंद्र रात में घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में सुलेंद्र ने बताया कि 19 फरवरी की दोपहर वह जंगल में गया था.
ACCIDENT BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने महिला का मारी टक्कर, मौके पर मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहां उसने झिबरी बाई को देखा और कहा कि वह महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है, लेकिन वह नहीं मानी. क्रोधित होकर पहले अपनी ही कुल्हाड़ी छीन ली. फिर उसी कुल्हाड़ी से उसके सिर और शरीर के अन्य स्थानों पर वार किया, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई.
आरोपी की हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. फिलहाल आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001